ETV Bharat / state

सिवान में युवती की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने की थी 6-7 राउंड फायरिंग

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 11:06 PM IST

सिवान में विवाद को लेकर हत्या (Murder over dispute in Siwan) की जानकारी मिली है. अपराधियों ने एक युवती को गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटनास्थल पर 6-7 राउंड गोलियां चली हैं.

हत्या
हत्या

सिवान : बिहार के सिवान में अपराध (Crime) थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में गोलीबारी की घटनाएं हर दिन सामने आ रही है. इसी कड़ी में ताजा घटना सिवान की है. गोरेयाकोठी प्रखंड के करपलिया गाँव के काली मंदिर के समीप अज्ञात अपराधियों नें एक युवती को मारी गोली दी. हालात को देखते हुए असपास के लोगों ने सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों ने लड़की की पहचान करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह के करीबी JDU नेता गब्बू सिंह के ठिकानों पर आईटी की रेड

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अपराधियों ने उसे सिर में गोली मार कर भाग निकले. पीड़िता जख्मी होकर वहीं गिर गयी. जिसके बाद लड़की को घायल अवस्था में आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे हैं. जहां प्राप्त सूचना के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.


आपको बता दें कि वहीदा खातून को सिर में गोलीमारने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए, वहीं गांव में इस घटना को लेकर प्रेम प्रसंग की चर्चा है. जिससे यह घटना घटित हुई है. वहीं इस वारदात के बाद परिवार वाले भी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. आपको बता दें कि इस घटना से पुलिस भी बेखबर है. परिजनों द्वारा सदर अस्पताल नहीं लाकर किसी निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात सामने आ रही है.

Last Updated : Oct 16, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.