ETV Bharat / state

सिवान में चार बार जेल रिटर्न अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा, पांचवीं बार पहुंचा जेल

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 7:22 PM IST

सिवान में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार (criminal arrested by police) किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. वह पहले भी चार बार जेल जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में अपराधी गिरफ्तार
सिवान में अपराधी गिरफ्तार

सिवान: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी खुलेआम बंदूक लेकर घूम रहे हैं. ताजा मामला सिवान जिले का है. जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जांच के बाद पता चला कि व्यक्ति पहले भी चार बार जेल जा चुका है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करके उसे जेल भेज दिया. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति के दो सहयोगी भगाने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में तीन अपराधी गिरफ्तार, ढाका रजिस्ट्री कार्यालय गोलीकांड का मुख्य आरोपी भी हिरासत में

पुलिस ने पीछा करके पकड़ा: जिले के मुफ्फसिल थाना (Muffasil police station) क्षेत्र के बगड़ा गांव के पास पुलिस मोटरसाइकल चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे तो चढ़ गया, लेकिन दो सहयोगी फरार होने में सफल हो गए. गिरफ्तार व्यक्ति की पुलिस ने तलाशी ली तो एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बगड़ा गांव निवासी सदिम उर्फ शीबू पिता मो. शमीम के रूप में हुई.


पांचवी बार गया जेल: पकड़ा गया अपराधी पहले भी चार बार जेल जा चुका है. यह पांचवी बार उसे जेल भेजा जा रहा है. वह हत्या के दो मामले में और दो बार पिस्टल के साथ पकड़े जाने पर जेल जा चुका है. पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को दिए अपने बयान में उसने बताया कि भागने वाले दो व्यक्ति उसके सहयोगी हैं. उनमें से एक का नाम नेहाल है, जो बड़हरिया थाना क्षेत्र का निवासी है. वहीं गुडडू उर्फ नौशाद सिवान जिले के खालिसपुर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: कटिहार में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, NH-31 पर लूटपाट करने वाले लाइनर समेत 2 गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.