ETV Bharat / state

सिवान में अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे शॉप वर्कर्स, वारदात CCTV में कैद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 11:23 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Firing In Siwan: सिवान में फायरिंग की घटना सामने आई है. जहां बाइक पर आए दो की संख्या में अपराधियों ने ग्लास दुकान में अंधाधुंध फायरिंग की है. इस घटना में दुकान पर काम कर रहे वर्कर्स बाल-बाल बच गए हैं. आग पढ़ें पूरी खबर.

सिवान में अंधाधुंध फायरिंग

सिवान: बिहार के सिवान में ग्लास दुकान पर गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहर के अड्डा नंबर दो के पास सिवान ग्लास हाउस नाम की एक दुकान है. जिसमें स्टाफ और अन्य लोग मौजूद थे, तभी दो की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने आकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में वहां काम कर रहे लोग बाल-बाल बच गए हैं.

बड़े व्यवसायी में शामिल हैं दुकानदार: गोलीबारी के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई और अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. यह घटना उस वक्त हुई जब दुकान मालिक दुकान पर नहीं थे. उन्होंने बताया कि "मेरे स्टाफ ने फोन कर मुझे जानकारी दी, तो मैं वापस दुकान पहुंचा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना को किन कारणों की वजह से अंजाम दिया गया है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है." वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीसीटीवी फुटेज से हो रही पहचान: बता दें कि देर रात सिवान ग्लास हाउस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी है. बताया जा रहा है कि दुकानदार शीशा और प्लाई के बड़े व्यवसायीयो में गीने जाते हैं. हालांकि दुकानदार का कहना है किसी तरह की फोन पर धमकी या रंगदारी जैसे काल नहीं आए हैं. किसी से पुरानी दुश्मनी की बात से दुकानदार इनकार कर रहा है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने इस घटना के बारे में बताया कि "मौके से पुलिस ने खोखा बरामद कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है."

पढ़ें-सिवान में चली अंधाधुंध गोलियां, एक की मौत....इलाके में अफरा तफरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.