ETV Bharat / state

चुनाव परिणाम आते ही मर्डर: सीतामढ़ी में पार्षद समर्थक की हत्या, विरोधी प्रत्याशी के बेटे पर आरोप

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:47 PM IST

सीतामढ़ी में युवक की हत्या
सीतामढ़ी में युवक की हत्या

Sitamarhi Crime News सीतामढ़ी में नगर निगम चुनाव के बाद बड़ी वारदात हुई है. यहां एक पार्षद प्रत्याशी के पुत्र पर चुनाव में मिली हार के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी: बिहार में निगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election) संपन्न हो गए और इसके साथ ही चुनाव के साइड इफेक्ट देखने को मिलने लगा है. सीतामढ़ी में हत्या (Murder In Sitamarhi) की बड़ी खबर आई है. यहां चुनाव में हार मिलने से बाद एक पाषर्द प्रत्याशी के पुत्र पर युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है. ये मामला शहर के पुनौरा थाना क्षेत्र का है.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में टहलने के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चुनाव में मिली हार के बाद हत्या: जानकारी के मुताबिक चुनाव परिणाम में हार मिलने के बाद बौखलाए प्रत्याशी बबीता कुमारी के पुत्र करण कुमार पर नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद के समर्थक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है. मृतक गौतम कुमार शहर के वार्ड 3 निवासी कृष्ण चंद्रवंशी का पुत्र था. वह नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद शबनम कुमारी का समर्थक था. जिसके कारण उसकी गोली मारकर हत्या की गयी है. हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: अररिया में युवक की हत्या: आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को घेरा, पुलिस वाहन में की तोड़फोड़

घर के दरवाजे के पास मारी गोली: मृतक गौतम के परिजनों के मुताबिक नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद शबनम कुमारी के विजय जुलूस निकालने के कुछ देर बाद ही घटना को अंजाम दिया गया. मृतक गौतम अपने घर के दरवाजे के पास खड़ा था. इसी दौरान आरोपी करण ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस हत्या आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.