ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में ग्रामीणों ने थाना को घेरा, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से थे नाराज

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 2:08 PM IST

सीतामढ़ी में पिपरा में डबल मर्डर के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज (Villagers angry for not arresting accused) ग्रामीणों ने रीगा थाने घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.

सीतामढ़ी में थाने के सामने ग्रामीणों का विरोध
सीतामढ़ी में थाने के सामने ग्रामीणों का विरोध

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में हत्या के मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने रीगा थाने का घेराव (Villagers protest in front of police station in Sitamarhi) किया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. पिछले दिनों रीगा थाना क्षेत्र के द्वितीय पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव में हुए डबल मर्डर कांड का मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में डबल मर्डर : बाप-बेटे की चाकू गोदकर हत्या

घटना के एक माह बाद भी गिरफ्तारी नहींः घटनास्थल पर मौजूद मृतक के परिजन ने बताया कि विगत 23 सितंबर को सोए अवस्था में दो व्यक्ति की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. तकरीबन एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. घटना में शामिल मुख्य आरोपी उदय कुमार, लखींद्र दास विगत एक माह से फरार चल रहा है. घटना से गुस्साए तकरीबन 200 की संख्या में पहुंचे महिला पुरुष ने रीगा थाना परिसर में जमकर हंगामा किया.

आत्मदाह की दी चेतावनीः जिला परिषद प्रतिनिधि शत्रुघ्न दास, गुलाब सिंह, रणधीर कुमार राम, सोमारी देवी, तेतरी देवी, चांदनी देवी, गुलाबो देवी समेत अन्य ने बताया कि अगर पुलिस जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करती है तो थाना परिसर में हम लोग आत्मदाह कर लेंगे. हालांकि सुबह 9 बजे से 11बजे तक सभी लोग हंगामा करते रहे, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धीरज मंडल व थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद पीड़ित के परिजन से मुलाकात कर लिखित आवेदन देने की अपील की. साथ ही जल्द से जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही और कुर्की की भी बात उन्होंने कही है.

क्या है मामलाः 23 सितंबर को पिपरा गांव वार्ड नंबर 3 निवासी आस नारायण दास और उसके पुत्र शिवम कुमार की हत्या गांव के कुछ लोगों ने महावीरी झंडा के दौरान हुए विवाद को लेकर कर दिया था. उसकी हत्या चाकू गोदकर सोए अवस्था में की गई थी. घटना को लेकर तत्काल स्थानीय थाना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन घटना में शामिल मुख्य आरोपी उदय कुमार, लखींद्र दास विगत एक माह से फरार चल रहा है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.