ETV Bharat / state

VIDEO: एक हाथ में खाने का प्लेट... दूसरे में तमंचा.. शादी समारोह में 'मुखिया जी पर' हथियार लहरा रहे युवक

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 5:15 PM IST

सीतामढ़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. शादी में कुछ युवक बंदूक लहराते हुए भोजपुरी गानों पर डांस करते उस वीडियो में दिख रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीतामढ़ी में बंदूक लहराते हुए वीडियो वायरल
सीतामढ़ी में बंदूक लहराते हुए वीडियो वायरल

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शादी समारोह का वीडियो (Video Viral) बताया जा रहा है. कुछ युवक बंदूक लहराते हुए भोजपुरी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. सभी युवक हाथ में खाने का प्लेट लेकर मस्ती कर रहे हैं. हाथ में बंदूक लहराते युवकों का वीडियो मुबारकपुर के मेजरगंज का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: मुंगेर में सरेआम 'इंसाफ', लड़की ने चप्पल से मनचले की कर दी पिटाई

बता दें कि शादी समारोह में सोमवार की रात नवयुवकों ने हथियारों का जमकर प्रदर्शन किया. समारोह में रातभर युवक भोजपुरी गानों पर हथियार लहराते नजर आए. इसका वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बता दें कि कुछ युवक अपने साथियों के साथ शादी समारोह में शामिल हुए थे. भोजपुरी गाना बजाया जा रहा था. उसमें शामिल दो युवक उत्सुकता में हाथ में हथियार लेकर झूमने लगे.

सीतामढ़ी में बंदूक लहराते हुए वीडियो वायरल

लोगों ने बताया कि सोमवार की रात एक सरकारी शिक्षक के परिवार में शादी समारोह का आयोजन था. युवकों ने देर रात तक हथियार के साथ डांस किया. इस दौरान लोगों ने युवकों का वीडियो बना लिया.

वायरल वीडियो मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि मामला सामने आया है. मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन कर जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में मेजरगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. जांच के उपरांत सही पाए जाने पर दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- वैशाली: महिला के परिजनों ने की मनचले की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 23, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.