सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय के स्थानीय राजेंद्र भवन में गुरुवार को बीजेपी विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार की ओर से कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में कृषि कानून को लेकर कई बातें कही गई. वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
कार्यक्रम में मंगल पांडेय ने कहा कि सीतामढ़ी जगत जननी मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली है. इस भूमि को नमन करते हैं. मां जानकी की प्राकट्य भूमि होने की वजह से इस स्थान से विशेष जुड़ाव है. जिले के आठ में से छः सीट पर जीत यानी चुनाव में 75 फीसदी जीत का श्रेय आप सभी कार्यकर्ताओं का है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए जीते हैं और देश के लिए पसीना बहाते हैं. वो 130 करोड़ भारतीयों की सेवा करते हैं और मां भारती को मां समझ कर उसके सम्मान और रक्षा के लिए कार्य करते हैं.
'आय दोगुनी करने का लक्ष्य'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार गरीबों की समर्पित सरकार है. बीजेपी ने 2022 तक किसान की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर किसान बिल लागू किया है. इसके जरिए किसानों की लागत कम और आय दोगुनी हो इसकी व्यवस्था की गई है. वहीं, किसान को समय-समय पर समर्थन मूल्य ज्यादा मिले, इसके लिए भी कानून बनाया गया है. इस कृषि सुधार कानून से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. किसान जो भी उत्पादन करेंगे उसे बाजार दिया जाएगा और बिचौलियों का अंत होगा. अगर कहीं किसान को अधिक मुनाफा मिलेगा तो वो वहां भी अपनी फसल बेच सकेंगे. इस कानून से बिचौलिए परेशान हो रहे हैं तो विपक्ष किसान को भड़का रहा है.
'साजिश के तहत हो रहा आंदोलन'
कांग्रेस के शासनकाल में जितनी यहां अनाज की खरीद होती थी उससे कई गुना ज्यादा बीजेपी सरकार ने अनाज की खरीद की है. दलहन तो 5 सालों के पुराने कांग्रेस के शासनकाल से 76 सौ गुना ज्यादा बीजेपी ने खरीदी है. इसके किसानों की हालत अच्छी हुई है. पंजाब में 30 लाख टन दलहन का उत्पादन होता है. मध्यप्रदेश में 33 लाख टन और उत्तर प्रदेश में 35 लाख टन का उत्पादन होता है. लेकिन पंजाब में विपक्ष की साजिश की वजह से किसान आंदोलन कर रहे हैं.
'कृषि बिल स्वागत योग्य'
किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक राम नरेश यादव ने कहा कि कृषि बिल स्वागत योग्य है. किसानों की आय दोगुनी होगी और विपक्ष की साजिश नाकाम होगी. वहीं, विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. सीतामढ़ी के सभी विधानसभा की जीत कार्यकर्ताओं के मेहनत की जीत है. सरकार संवेदनशील है वो किसान के हित के लिए निर्णय करती है.
क्षेत्र के विकास के वादों का क्रियान्यवयन
सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार ने कहा कि जानकी की जन्म भूमि के विकास के लिए तीन वादों का क्रियान्वयन करना बहुत जरूरी है. सीतामढ़ी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण अति शीघ्र हो जाएगा. जगत जननी मां जानकी की प्राकट्य स्थली विश्व मानचित्र पर स्थापित हो और सीतामढ़ी शहर के 28 वार्ड में पानी की निकासी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. ओवर ब्रिज के निर्माण से 90 लाख की आबादी को सुविधा मिलेगी और भारत और नेपाल से आने जाने वाले लोगों को भी शहर में आने में कठिनाई नहीं होगी..
किसानों की हितों की रक्षा
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र सशक्त और मजबूत हुआ है. किसानों की हालत में सुधार हुई है. विपक्ष की साजिश नाकाम होगी. बीजेपी किसानों का सम्मान करती है. फसल अनुदान, फसल बीमा, प्रधानमंत्री सम्मान और कृषि उत्पादन यंत्र में अनुदान देकर सरकार ने हमेशा ही किसानों के हितों की रक्षा की है.