ETV Bharat / state

यूक्रेन से लौटे छात्र ने कहा- हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं, दूसरे देश अपने नागरिकों को निकालने में पिछड़े

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 11:57 AM IST

राहुल ने कहा कि घर तक लौटने में भारतीय दूतावास का पूरा सहयोग मिला. बगैर किसी खर्च के घर तक पहुंचा हूं. हमें गर्व होता है कि हम भारतीय हैं. हमारे साथ अन्य देश के भी छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं, लेकिन जितनी जल्दी भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने की कवायद शुरू की, इतनी जल्दी दूसरे देश नहीं कर पा रहे हैं.

student
student

सीतामढ़ी: यूक्रेन और रूस में जंग जारी है. इसी बीच भारतीय मूल के सैकड़ों छात्र जो यूक्रेन (Stucked Student in Ukraine) में पढ़ाई कर रहे हैं, वहां फंसे हुए हैं. हालांकि भारत सरकार (Indian government) लगातार छात्र-छात्राओं को यूक्रेन से निकालने में लगी है. इधर बीती देर रात यूक्रेन में फंसे जिले के परिहार प्रखंड स्थित शिवनगर बेला निवासी मुकेश चौधरी के पुत्र राहुल कुमार जैसे ही घर पहुंचे, अपनी जन्म धरती को नमन करते हुए तिलक लगाया. राहुल की आंखों में आंसू छलक रहे थे. उन्होंने कहा कि ये अपनों से मिलने के बाद खुशी के आंसू हैं.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से पटना लौटे छात्रों के परिजनों ने सरकार को दिया धन्यवाद, छात्रों ने कहा- '..वहां स्थिति भयावह है'

राहुल ने कहा कि साल 2018 में वो मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन के चेनिवक्सी गए थे. जफरोजिया स्टेट ऑफ मेडिकल यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने लगे, तब से घर नहीं लौटे थे. 22 फरवरी की बात है, जब युद्ध शुरू होने की स्थिति में वहां से करीब 200 किलोमीटर दूर बम के धमाके हो रहे थे. हम लोग डरे सहमे थे. हम लोगों को बंकर में रखा गया था. उन्होंने कहा कि खाने-पीने के लिए साथ में लाए गए फास्ट फूड का ही सहारा था. वहां और भी भारतीय फंसे थे. हमलोगों ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया. दूतावास से मैसेज दिया जा रहा था, भारत सरकार से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दूतावास की ओर से ऑनलाइन फॉर्म भी भरवाए गए और 24 फरवरी को मैसेज मिला कि आपलोग तैयार रहें.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से पटना पहुंचा छात्रों का तीसरा जत्था, कहा- 'बहुत भीषण हो रहा युद्ध'

राहुल ने बताया कि एंबेसी के अधिकारियों ने कहा कि बस से रोमानिया बॉर्डर तक लाने की तैयारी की जा रही है. शाम को बस से रोमानिया बॉर्डर लाया गया. हम लोग 240 भारतीयों के साथ रोमानिया बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान तिरंगे के साथ भारतीय सैनिकों की अगुआई में हम लोगों को बॉर्डर तक लाया गया. इसके बाद वहां से एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली लाने की तैयारी की गई. राहुल ने कहा कि घर तक लौटने में भारतीय दूतावास का पूरा सहयोग मिला. बगैर किसी खर्च के घर तक पहुंचा हूं. हमें गर्व होता है कि हम भारतीय हैं. हमारे साथ अन्य देश के भी छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं, लेकिन जितनी जल्दी भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने की कवायद शुरू की, इतनी जल्दी दूसरे देश नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे छात्रों पर सीएम नीतीश का बयान- सभी को घर तक छोड़ेगी राज्य सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.