ETV Bharat / state

Sitamarhi News: पंचायती राज विभाग के JE के अपहरण की खबर निकली अफवाह, सकुशल बरामद

author img

By

Published : May 23, 2023, 7:08 AM IST

सीतामढ़ी में कनीय अभियंता का अपहरण
सीतामढ़ी में कनीय अभियंता का अपहरण

बिहार के सीतामढ़ी में कनीय अभियंता के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिली कि पंचायती राज विभाग के कनीय अभियंता का बीपीआरओ कार्यालय से कुछ लोगों अपहरण कर लिया. उधर जांच में पता चला कि ये खबर मात्र अफवाह है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अपहरण के एक मामले ने सभी को हैरान करके रख दिया है. यहां सोमवार को एक इंजीनियर के अपहरण की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पंचायती राज विभाग के कनीय अभियंता कुणाल कुमार को बीपीआरओ कार्यालय से कुछ बदमाशों के द्वारा अपहरण कर ले जाने की सूचना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. चारों ओर इस बात की चर्चा जोर-शोर से होने लगी. इस खबर से प्रशासनिक महकमे के अलावा पुलिस में भी हड़कंप मच गया.

पढ़ें-सीतामढ़ीः 24 घंटे में सकुशल बरामद हुईं अगवा डॉक्टर, 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

कनीय अभियंता का अपहरण: सूचना पर थानाध्यक्ष मोसिर अली दल बल के साथ बीपीआरओ कार्यालय पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कुछ ही घंटों में जेई कुणाल कुमार को धरहरवा गांव स्थित नीतीश ठाकुर के घर से सकुशल बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद जेई कुणाल ने सारे घटना क्रम पर विराम लगाते हुए जो कहा वो हैरान करने वाला था. इस अपहरण के खबर को लेकर उन्होंने कहा कि वो अपनी स्वच्छता से नीतीश ठाकुर के घर गए थे. अपहरण की बात पूरी तरह से अफवाह है.

जेई सकुशल बरामद: जानकारी के मुताबिक जेई के बीपीआरओ कार्यालय से अपहरण की सूचना पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थे. हर तरफ यह बात फैली गई थी कि जेई को संवेदक नीतीश ठाकुर द्वारा कार्यालय से जबरन उठा लिया गया है. हालांकि पुलिस जब कुणाल की तलाश करते हुए नीतीश ठाकुर के घर पहुंची तो वहां वो नाश्ता करते मिले. फिर कुणाल ने सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से नीतीश के साथ गए थे. अपहरण की बात पूरी तरह से अफवाह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.