ETV Bharat / state

Ram Navami 2023: भगवान राम की ससुराल पुनौरा धाम में गाया जा रहा सोहर, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:04 PM IST

Ram Navami
Ram Navami

आज रामनवमी (Ram Navami 2023) मनायी जा रही है. देश भर में भगवान राम के जन्म दिवस को लेकर उत्सव का माहौल है. माता सीता की जन्म भूमि सीतामढ़ी में भगवान राम का जन्मोत्सव मनाने को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. जिले में गुरुवार सुबह से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

पुनौरा धाम में रामनवमी मनायी जा रही.

सीतामढ़ी: राम नवमी (Ram Navami 2023) के अवसर पर गुरुवार सुबह से माता सीता की जन्म स्थली पुनौरा धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पुनौरा धाम में सुबह से ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पुनौरा मंदिर परिसर में भजन और कीर्तन कर रहे हैं. मंडली के द्वारा प्रसिद्ध सोहर और मैथिली गीतों का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है. रामनवमी को लेकर शहर में एक शोभायात्रा भी निकाली गई.

इसे भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: कड़ी धूप पर आस्था भारी, पंचमुखी हनुमान मंदिर में लगी लंबी कतार

क्या है मान्यताः माता सीता की नगरी सीतामढ़ी के पुनौरा धाम की धार्मिक मान्यता है कि जब मिथिला में अकाल पड़ा था तो ऋषि-मुनियों के कहने पर राजा जनक ने हलेश्वर स्थान में महादेव की पूजा अर्चना करने के बाद हल चलाया था. हल चलाते चलाते जब राजा जनक पुनौरा धाम पहुंचे थे वहीं धरती की गर्भ से माता सीता प्रकट हुई थी. इसके बाद मिथिला नगरी में बरसात हुई और आकाल समाप्त हो गयी. सीता की शादी राम से हुई थी, इसलिए जिले के लोग हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनाते हैं.

शोभायात्रा पर फूलों की बारिशः रामनवमी को लेकर शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूम रहे थे. जय श्री राम के जयकारे से पूरा शहर गूंजायमान था. जगह जगह पर लोग शोभा यात्रा का स्वागत कर रहे थे. इस दौरान शोभायात्रा पर फूलों की भी बारिश की जा रही थी. गर्मी होने के बाद भी लोगों का उत्साह बना था. शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस चौकस थी. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी.

"आज पूरे देश में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. पुनौरा धाम माता सीता की जन्म स्थली है. इसलिए यहां प्रभु श्रीराम की ससुराल है. इसलिए यहां और भी उत्साह के साथ भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है"- कौशल किशोर दास, महंत, पुनौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.