ETV Bharat / state

सीतमाढ़ी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी से लोगों में आक्रोश, 3 साल पहले CM नीतीश ने किया था शिलान्यास

author img

By

Published : May 4, 2022, 4:50 PM IST

सीतामढ़ी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी से लोगों में नाराजगी (People Angry for Delay in Construction of Medical College in Sitamarhi) है. 3 साल पहले मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शिलान्यास किया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी से लोगों में नाराजगी
मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी से लोगों में नाराजगी

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में मेडिकल कॉलेज (Medical College in Sitamarhi) के निर्माण में देरी से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. 3 वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज के निर्माण की घोषणा के बाद जिले वासियों में खुशी की लहर थी, हालांकि मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर जमीन उपलब्धता नहीं होने पर लोगों में निराशा भी थी. लेकिन तत्कालीन डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और वर्तमान विधान परिषद के उप नेता देवेश चंद्र ठाकुर की ठोस पहल पर जिला मुख्यालय के मुरादपुर कृषि फार्म की जमीन पर सरकार की स्वीकृति के बाद निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: 541 करोड़ 49 लाख की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का CM ने किया शिलान्यास

मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी से लोगों में नाराजगी: मिली जानकारी के अनुसार 541.49 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में कार्य में धीमी होने के कारण जहां स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. वहीं, राजधानी से आए स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने भी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए. 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक मेडिकल कॉलेज को लेकर किसी भी भवन का निर्माण नहीं हुआ है.

मेडिकल कॉलेज बन जाने से लोगों को इलाज की मिलेगी सुविधा: सरकार के द्वारा मेडिकल कॉलेज के निर्माण की घोषणा के बाद जिले वासियों में जहां खुशी की लहर थी. वहीं, मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद जिले के छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अन्य प्रदेश का रुख नहीं करना पड़ेगा. गंभीर से गंभीर बीमारियों के लिए भी जिले के लोगों को अन्य प्रदेश या अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा. मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर मुरादपुर पंचायत के उप मुखिया राहुल गौतम ने कहा कि- 'सरकार की मंशा थी कि जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो और इससे लोगों को लाभ मिले. लेकिन निर्माण में हो रही देरी से जहां आम लोगों में नाराजगी है. वहीं, संवेदक की लापरवाही के कारण भी कार्य में देरी हो रही है.' इधर मामले को लेकर पूछे जाने पर कॉलेज के निर्माण कार्य में लगे संवेदा कर्मियों के द्वारा कुछ भी बोलने से इनकार किया गया.

CM ने किया था मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास: जिले के डुमरा प्रखंड के मुरादपुर कृषि फार्म के पास 541 करोड़ 49 लाख की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण होने से जिले के लोगों को इलाज के लिए अब अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन अभी तक मेदिलक कॉलेज का निर्माण नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- BAMS के छात्रों की हुई जीत, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से परीक्षा परिणाम घोषित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.