ETV Bharat / state

मौसम बदलते ही सीतामढ़ी में डायरिया का प्रकोप, मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 12:19 PM IST

मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि

चिकित्सकों का मानना है कि मौसम में बदलाव होने के कारण डायरिया के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुआ है. इसलिए अधिकांश लोग दस्त से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.

सीतामढ़ीः मौसम में बदलाव के साथ ही जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ा गया है. जहां भारी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. जिसके बाद लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

मौसम के बदलते ही बढ़ा डायरिया का प्रकोप
चिकित्सकों का मानना है कि मौसम में बदलाव होने के कारण डायरिया के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुआ है. इसलिए अधिकांश लोग दस्त से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे है. जिनका इलाज किया जा रहा है. कई ऐसे भी मरीज हैं जो सीवियर डायरिया से पीड़ित हैं और 3, 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती है. इसके बावजूद उनकी तबीयत मैं बेहतर तरीके से सुधार नहीं हो पा रहा है.

मौसम बदलते ही बढ़ा डायरिया का प्रकोप

सदर अस्पताल में चल रहा मरीजों का इलाज
वहीं सदर अस्पताल में प्रतिदिन 5 से 10 डायरिया पीड़ित को इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है. जिला मुख्यालय मेला रोड की 60 वर्षीय नगीना खातून, कोट बाजार रोड की 60 वर्षीय पुकारी देवी और जयनगर मोहल्ला का गोलू कुमार का इलाज 2, 3 रोजों से जारी है. उनके परिजनों का बताना है कि एकाएक दस्त और पेट दर्द की शिकायत बढ़ गई. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया गया. लेकिन जब मरीज की हालत बेहद गंभीर हो गई, तब जाकर उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. लेकिन अब भी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हो पाया है.

sitamarhi
मरीज

डॉक्टर ने दी मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर शकील अंजुम ने बताया कि मौसम के बदलाव के कारण अधिक से अधिक संख्या में लोग डायरिया से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं और उनका बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है. करीब यह सिलसिला अभी 15 रोज तक चलता रहेगा. इस स्थिति में लोगों को सावधानी बरतने और संयमित खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि इस रोग से बचा जा सके. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पानी, ताजा खाना और साफ-सफाई पर ध्यान देना बेहद जरूरी है ताकि इस बीमारी से बचा जा सके.

Intro:मौसम के बदलाव के साथ ही जिले में बढ़ा डायरिया का प्रकोप। भारी संख्या में बीमार लोगों को अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज।Body: मौसम में बदलाव आते हैं जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। इस कारण प्रतिदिन अधिक संख्या में इस रोग से पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल और अन्य सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। चिकित्सकों का मानना है कि मौसम में बदलाव होने के कारण डायरिया के मरीजों में इजाफा हुआ है। इसलिए अधिकांश लोग कै दस्त से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। कई ऐसे भी मरीज हैं जो सीवियर डायरिया से पीड़ित हैं और तीन-चार दिनों से अस्पताल में भर्ती है। इसके बावजूद उनकी तबीयत मैं बेहतर तरीके से सुधार नहीं हो पा रहा है। सदर अस्पताल में प्रतिदिन 5 से 10 डायरिया पीड़ित को इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। जिला मुख्यालय मेला रोड की 60 वर्षीय नगीना खातून, कोट बाजार रोड की 60 वर्षीय पुकारी देवी और जयनगर मोहल्ला का गोलू कुमार का इलाज 2_3 रोजों से जारी है। उनके परिजनों का बताना है कि एकाएक कै-दस्त और पेट दर्द की शिकायत बढ़ गई। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया गया लेकिन जब मरीज की हालत बेहद गंभीर हो गई तब जाकर उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। लेकिन अब भी मरीज पूरी तरह से स्वास्थ्य नहीं हो पाया है।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर शकील अंजुम ने बताया कि मौसम के बदलाव के कारण अधिक से अधिक संख्या में लोग डायरिया से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं और उनका बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है करीब यही सिलसिला अभी 15 रोज तक चलता रहेगा इस स्थिति में लोगों को सावधानी बरतने और संयमित खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि इस रोग से बचा जा सके। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पानी ताजा खाना सफाई पर ध्यान देना बेहद जरूरी है ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।
बाइट 1. डायरिया पीड़ित 60 वर्षीय नगीना खातून की बहू।
बाइट 2. 24 वर्षीय डायरिया पीड़ित गोलू कुमार की पत्नी हरा सारी में।
बाइट 3. डॉक्टर शकील अंजुम। उपाधीक्षक सदर अस्पताल काला शर्ट में।
पी टू सी 4.
विजुअल 5,6,7,8,9Conclusion:पी टू सी:_राहुल देव सोलंकी। सीतामढ़ी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.