शादी से इनकार करने पर हथियार के बल पर बनाया लड़की का अश्लील वीडियो, फिर कर दिया वायरल

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 9:11 AM IST

obscene-video

बिहार के सीतामढ़ी में लड़की के परिजनों द्वारा शादी से इनकार किये जाने पर लड़का पक्ष की ओर से उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी ( Sitamarhi ) में सोशल मीडिया पर एक का अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, लड़की के परिजनों द्वारा शादी से इनकार किये जाने पर वर पक्ष की ओर से उसका अश्लील वीडियो ( Obscene Video ) सोशल मीडिया ( Social Media ) में वायरल कर दिया है. इस घटना के बाद पीड़िता तनाव में है और खाना-पीना छोड़ दिया. वहीं लड़की के पिता ने बैरगनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

दर्ज प्राथमिकी में लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री की शादी की बातचीत विरता टोला के प्रणोदय चौधरी के साथ चल रही थी. इसी बीच उसने लड़की की तस्वीर लड़का पक्ष को दिया गया था. कुछ दिन बीतने के बाद ही लड़का द्वारा तस्वीर एडिट कर सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल कर दिया गया. लड़के की इस हरकत के बाद उसने उससे अपनी पुत्री की शादी करने से इनकार कर दिया. तब प्रणोदय चौधरी ने हथियार के बल पर लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर बैरगनिया के अशोगी निवासी सागर पासवान के वाट्सअप पर भेज दिया.

ये भी पढ़ें- पटना: अवैध संबंध में जिम ट्रेनर को मारी 5 गोली, हिरासत में लिए गए आरोपी डॉक्टर दंपति

पीड़िता के घरवालों का आरोप है कि सागर और प्रणोदय ने लड़की के पिता की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और तस्वीर को उससे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लड़की के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद उनकी बेटी सदमे में चली गई और उसने खाना-पीना छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?

वहीं, इस मामले को लेकर बैरगनिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, धमकी देने और वीडियो वायरल करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999

Last Updated :Sep 19, 2021, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.