लूटपाट के इरादे से अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी, मौके पर ही मौत

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 10:39 PM IST

सीतामढ़ी में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
सीतामढ़ी में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या ()

सीतामढ़ी में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या (Murder of Gold Trader in Sitamarhi) कर दी गई है. अपराधियों ने सोमवार की देर शाम दुकान से घर लौट रहे 38 वर्षीय मनोज शाह को गोली मार दी और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी (Criminals Shot Gold Businessman) है. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मारने के बाद लूटपाट भी की है. एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही कातिल पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में CSP संचालक से हथियार के बल पर 2 लाख 10 हजार की लूट

बताया जाता है कि बेला थाना क्षेत्र के नरगा बाजार पर 38 वर्षीय स्वर्ण व्यवसायी मनोज शाह की आभूषण की दुकान है. दुकान को बंद कर वह अपने घर बेला थाना क्षेत्र के बिशनपुर लौट रहा था. इसी दौरान फुलहट्टा चौर के पास अपराधियों ने बाइक से ओवरटेक कर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. वहीं गोली लगने से मनोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. वहीं मामले को लेकर पूछे जाने पर एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.

वहीं इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा है. पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन शव को उठाकर ले गए हैं. आपको बताएं कि हाल के दिनों में सीतामढ़ी में अपराध (Crime in Sitamarhi) की घटनाएं बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें: Sitamarhi Crime News: मुखिया व पूर्व मुखिया समर्थकों के बीच झड़प, गांव में पुलिस कर रही है कैंप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 21, 2022, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.