ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी रितु जायसवाल, JDU से टिकट की उम्मीद

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 6:22 PM IST

मुखिया रितु जायसवाल
मुखिया रितु जायसवाल

रितु जायसवाल 2016 में पंचायत की मुखिया चुनी गई थीं. उन्होंने तीन वर्ष की अवधि में ही सिंहवाहिनी पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा दिला दिया. इसके लिए उन्हें उपराष्ट्रपति से चैंपियंस ऑफ चेंज पुरस्कार दिया गया.

सीतामढ़ी: सिंहवाहिनी पंचायत की महिला मुखिया रितु जायसवाल इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अब ये चर्चा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं, रितु जायसवाल ने भी कहा है कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो इसमें बुराई क्या है. उनका मकसद समाज सेवा है. फिर वो चाहे पंचायत की सेवा हो या पूरे प्रदेश की. रितु जायसवाल ने कहा कि जेडीयू में फिलहाल 8 लाख सदस्य हैं. ऐसे में वे पार्टी में जो भी बनेंगी वो अपने काम की बदौलत बनेंगी.

'जेडीयू ही क्यों' पर बोली रितु जायसवाल
जेडीयू ज्वाइन करने के सवाल पर मुखिया रितु जायसवाल ने कहा कि जहां मेरे काम को सम्मान दिया जाएगा, जाहिर है वहीं जाऊंगी. मुझे जेडीयू ने सामने से निमंत्रण दिया, इसलिए जेडीयू ज्वाइन किया. बता दें कि रितु जायसवाल अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं.

मुखिया रितु जायसवाल का बयान

ये भी पढ़ें: हैदराबाद एनकाउंटर पर बोलीं राबड़ी देवी- बिहार में भी आरोपियों के साथ यही होना चाहिए

कौन हैं रितु जायसवाल?
रितु जायसवाल 2016 में पंचायत की मुखिया चुनी गई थीं. उन्होंने तीन वर्ष की अवधि में ही सिंहवाहिनी पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा दिला दिया. इसके लिए उन्हें उपराष्ट्रपति से चैंपियंस ऑफ चेंज पुरस्कार दिया गया. यही नहीं सिंहवाहिनी को प्रधानमंत्री से दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार भी मिलने की घोषणा हो चुकी है. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर रितु जायसवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी उनके नाम की चर्चा हुई थी. लेकिन, राजनीतिक उलटफेर के कारण वो चुनाव लड़ने से वंचित रहीं, लेकिन इस बार अगर उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिलता है तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी.

Intro:सिंहवाहिनी पंचायत की महिला मुखिया जदयू के टिकट पर लड़ सकती है आगामी विधानसभा चुनाव। Body:पंचायती राज्य व्यवस्था में अपनी सेवा देकर पंचायत को आदर्श बनाकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महिला मुखिया रितु जायसवाल जदयू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं। पार्टी सूत्रों का बताना है कि आगामी फरवरी माह से ऋतु जसवाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 2 प्रखंडों के करीब 32 पंचायतों का पदयात्रा करेंगी और यह सब तैयारी उनके विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत देता है। इस संबंध में पूछे जाने पर महिला मुखिया ऋतु जसवाल ने बताया कि पार्टी के 8 लाख सदस्य हैं। मैं जो भी बनूंगी अपने काम की बदौलत बनूंगी। जदयू ज्वाइन करने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिस दल और पार्टी से मुझे पहले बुलावा आया और मान सम्मान दिया गया स्वभाविक है कि मैं पहले उस दल की सदस्यता ग्रहण की। विधानसभा चुनाव में मैं आती हूं तो इसमें बुराई क्या है आज पंचायत की सेवा कर रही हूं इसके बाद विधानसभा क्षेत्र की सेवा करूंगी। इसका निर्णय दल के वरीय पदाधिकारी करेंगे मैं तो बस जनता की सेवा में लगी हुई हूं।
बाइट 1.ऋतु जयसवाल। मुखिया सिंहवाहिनी पंचायत।
विजुअल 2,3,4,5,6,7Conclusion: महिला मुखिया रितु जायसवाल के संबंध में 2 माह पूर्व ही ईटीवी भारत ने इस संभावना को समाचार के माध्यम से आम जनों तक पहुंचाया था की ऋतु जसवाल एनडीए की सदस्यता ग्रहण करेंगी और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी बनाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.