ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में बिजली के शॉर्ट सर्किट से 6 घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 2:12 PM IST

सीतामढ़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग (fire in Sitamarhi) लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसकी चपेट में आने से पांच और घर जल गए. इस दौरान लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आधा दर्जन घर जलकर राख
सीतामढ़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आधा दर्जन घर जलकर राख

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में शॉर्ट सर्किट (short circuit in sitamarhi) के कारण आधा दर्जन घर जलकर राख (many houses caught fire in Sitamarhi) हो गए. घटना परिहार थाना क्षेत्र के आंदोली बिशनपुर वार्ड नंबर 3 का है. जहां आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. साथ ही साथ इसमे कई मवेशी भी झुलस गए. हालांकि समय रहते लोगों ने मवेशी को घर से निकाल लिया. जिससे किसी भी मवेशी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना शुक्रवार देर रात की है.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 13 लाख का कबाड़ जल कर राख


लाखों का सामान जलकर हुआ राख: स्थानीय लोगों ने बताया कि अंदौली बिशनपुर वार्ड नंबर 3 निवासी महावीर बैठा के घर में शॉर्ट सर्किट लगने से आग लग गई. जिसमें घर में रखे लाखों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. वहीं करीब 5 घर आग की लपटों के कारण जल (fire due to short circuit in Sitamarhi) गया. जिसके बाद परिहार थाना क्षेत्र के परसंडी पंचायत अंतर्गत आंदोली बिशनपुर कई प्रतिनिधियों ने पहुंचकर शनिवार को महावीर बैठा को सांत्वना देी और सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.

कई मवेशी झुलसे: पीड़ित महावीर बैठा के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण घर में रखा सारा सामान जल गया. जिसमें मवेशियों के लिए रखा गया अनाज भी शामिल था. आग लगने के दौरान घर में मौजूद मवेशी भी झुलस गए. जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकालकर उसकी जान बचाई.

ये भी पढ़ें- नवादा में टायर दुकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.