हाजीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 13 लाख का कबाड़ जल कर राख

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 5:15 PM IST

Short circuit fire in Hajipur junk burnt to ashes

बिहार के हाजीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक कबाड़ की दुकान (junk shop Burnt In Hajipur) में आग लग गई. अगलगी में दुकान में रखा 13 लाख का कबाड़ जल कर राख हो गया.कबाड़ मालिक ने साजिशन आग लगाने की बात कही है. 2 घंटे के मस्कत के बादआग नियंत्रित हुई . पढें पूरी खबर

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में एक कबाड़ की दुकान (Fire In Hajipur) जलकर राख हो गई. दरअसल नगर के अंजानपीर चौक पर एक कबाड़ी दुकान में अहले सुबह भीषण आग लग (Short circuit fire in junk shop at Hajipur) गई. आग लगते ही अफरा तफरी मच गई और लोगो भीड़ मौके पर पहुंची जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई जहाँ पहुंची 3 दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कबाड़ी दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें : नवादा में टायर दुकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां

13 लाख की सम्पति जलकर हुई राख: वही दुकान के बगल में स्थित एक मकान भी आग की चपेट में आ गया जिसमें मकान आंशिक रूप से जल गया है. मकान के अंदर रखा समरसेबल मोटर सहित अन्य सामान भी जल गया है. आग से लगभग 13 लाख की सम्पति जलकर राख हो गई है. हालांकि आग कैसे लगी इसके बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉट सर्किट से लगी है. हालांकि लालगंज के अगरपुर का रहनेवाला कबाड़ी दुकानदार मो.रियाज ने शक जताया है कि उसकी दुकान में किसी ने जानबूझकर आग लगा दी है. बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी भयानक थी कि फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियां आग बुझाने में लगी. फायर कर्मचारी 2 घंटे से ज्यादा मशक्कत करते रहे जिसके बाद आग को नियंत्रित किया जा सका.

2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू : इस विषय में फायर अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी. दो दमकल हाजीपुर की और एक दमकल महुआ से बुलाया गया था. लगभग 2 घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया. समय से अगर आग को नियंत्रित नहीं किया जाता तो आग फैल सकती थी.


"सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी दो दमकल हाजीपुर की और एक दमकल महुआ से बुलाया गया था. लगभग 2 घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया. समय से अगर आग को नियंत्रित नहीं किया जाता तो आग फैल सकती थी. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है" - डॉ. अशोक कुमार, फायर ऑफिसर

यह भी पढ़ें- फतुहा में दो ज्वेलर्स दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Last Updated :Nov 19, 2022, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.