ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः पारिवारिक विवाद में पति ने की पत्नी और बच्चों की कुदाल से हत्या

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 2:57 PM IST

एसपी अनिल कुमार ने बताया कि कमलेश अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट और क्रूरता भरा व्यवहार करता था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच के लिए एफएसएल टीम को सूचित किया गया है

sitamarhisitamarhi
sitamarhi

सीतामढ़ीः जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने कुदाल से पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. यह मामला बाजपट्टी थाना क्षेत्र के आबापुर गांव की है.

पति ने की पत्नी और बच्चों की हत्या
जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के आबापुर गांव में कमलेश चौधरी नामक युवक ने पारिवारिक कलह के कारण सोयी अवस्था में अपनी पत्नी 38 वर्षीय शीला देवी, पुत्र 6 वर्षीय प्रवीण कुमार और छह माह की पुत्री मंजू कुमारी की कुल्हारी और धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर कमलेश भागने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

sitamarhi
एसपी अनिल कुमार

दल बल के साथ पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अनिल कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हारी और धारदार हथियार को बरामद कर लिया है. वहीं, तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

घटना की होगी उच्च स्तरीय जांच
घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गई है. गिरफ्तार कमलेश चौधरी के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अक्सर घर में पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देता था.

घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम को किया गया सूचित
वहीं, एसपी अनिल कुमार ने बताया कि कमलेश अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट और क्रूरता भरा व्यवहार करता था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच के लिए एफएसएल टीम को सूचित किया गया है.

Intro:एक व्यक्ति ने परिवारिक कलह में अपनी पत्नी पुत्र और पुत्री की धारदार हथियार से काटकर किया हत्या पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार।Body: जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के आबापुर गांव में कमलेश चौधरी नामक युवक ने पारिवारिक कलह के कारण सोए अवस्था में अपनी पत्नी 38 वर्षीय शीला देवी, पुत्र 6 वर्षीय प्रवीण कुमार और छह माह की पुत्री मंजू कुमारी की कुल्हारी और धारदार हथियार से हत्या काट कर हत्या कर दिया। और घटना को अंजाम देकर कमलेश भागने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अनिल कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हारी और धारदार हथियार को बरामद कर लिया है। वहीं तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना की उच्च स्तरीय अनुसंधान के लिए एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गई है। गिरफ्तार कमलेश चौधरी के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अक्सर घर में पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देता है। पूर्व में भी कमलेश अपने पिता पर जानलेवा हमला कर चुका है। शुक्रवार की आधी रात को वह परिवारिक कलह के कारण इस घटना को अंजाम दे दिया।
वहीं एसपी अनिल कुमार ने बताया कि कमलेश अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट और क्रूरता भरा व्यवहार करता था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। और जांच के लिए एफएसएल टीम को सूचित किया गया है। इस घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बाइट 1. अब्दुल रहमान। स्थानीय निवासी।
बाइट 2. अनिल कुमार। एसपी सीतामढ़ी।
विजुअल 3,4,5,6Conclusion:पति और पिता के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। सभी कमलेश चौधरी के किए कार्यों को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।लोगों का बताना है कि कमलेश पूर्व से ही मानसिक रोगी की तरह परिवार के सदस्यों के साथ व्यवहार करता आ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.