ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः सड़क पर अचानक कार में आग लगी, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 7:02 PM IST

सीतामढ़ी में सड़क पर अचानक कार में आग लगी को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई, कुछ लोगों ने इस अनहोनी को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद कर लिया, गनीमत ये रही कि कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए.

सड़क पर अचानक लगी कार में आग
सड़क पर अचानक लगी कार में आग

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में एक मारुति स्विफ्ट कार (Fire In Car In Sitamarhi) में अचानक आग लग गई. आग लगते ही कार धू-धूकर जलने लगी. इस दौरान वाहन में सवार चालक और अन्य लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. अगलगी की इस घटना के बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई और यातायात घंटो बाधित हो गया.

ये भी पढ़ेंः स्टार्ट करते ही धू-धूकर जली कार, चालक ने भागकर बचाई अपनी जान

दरअसल गुरुवार को रिगा से आ रही एक मारुति स्विफ्ट कार में अचानक बाईपास पुल पर आग लग गई. जिसके बाद पूरी कार धू-धूकर जल गई. इस बीच पुल और सड़क पर घंटों वाहनों की लंबी कतार लगी रही. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग वाहन को जलते हुए देखने के लिए जुट गए, कुछ लोगों ने अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: पूर्णिया में आग के गोले में तब्दील हुई चलती कार, गाड़ी में ही फंस गया ड्राइवर, फिर..

इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार और एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्यायपुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस बल द्वारा वाहनों को कुछ देर के लिए आने जाने से रोक दिया गया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.

मारुति कार शहर के श्री होटल के संचालक की बताई जा रही है. होटल के संचालक भी घटनास्थल पर मौजूद थे. होटल के संचालक राकेश मिश्रा ने बताया कि उनका कर्मी रीगा से लेकर कार आ रहा था. इसी दौरान बाईपास पुल पर अचानक कार में आग लग गई. कार में सवार किसा भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 17, 2022, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.