ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM ने किया कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 8:05 PM IST

सीतामढ़ी जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर हो रही इंटर की परीक्षा को लेकर डीएम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

Sitamarhi
DM ने किया कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वरीय अधिकारी के साथ कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बालिका मध्य विद्यालय गीता भवन डुमरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुरादपुर सहित कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.

डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
निरीक्षण के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन पाया गया है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर कोविड के दिशा निर्देशों का भी अनुपालन किया जा रहा है. इस दौरान उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करवाया जाए.

पढ़े: बिहार में ये क्या हो रहा है, गया से लेकर मुजफ्फरपुर तक 'भीड़तंत्र की क्रूरता'

कई अधिकारी रहे मौजूद
वहीं, इस दौरान निर्देशक डीआरडीए मुमुक्ष चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ओएसडी विकास कुमार, बीडीओ डुमरा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.