ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: घर के बरामदे में खून से लथपथ मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 2:34 PM IST

सीतामढ़ी में खून से लथपथ महिला का शव (Dead body of a woman covered in blood in Sitamarhi) मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसका पता नहीं चल सका है. पढ़ें पूरी खबर...

30 वर्षी महिला की लाश
30 वर्षी महिला की लाश

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में महिला का शव (Dead body of a woman) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि महिला का शव उसके घर के बरामदे से ही बरामद किया गया है. महिला की पहचान 30 वर्षीय सविता देवी के रूप में की गई है. घटना पुपरी थाना क्षेत्र के झझिहट रोड स्थित आनंदपुरी मुहल्ला की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- बेटे की चाहत में गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति समेत ससुरालवाले फरार

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रंजीत मित्तल की 30 वर्षीय पत्नी सविता देवी का खून से लथपथ लाश उसी के घर के बरामदे से मिला है. मृतक महिला के शरीर पर जगह जगह धारदार हथियार से कटे का निशान है. वहीं महिला के दोनों हाथों की कलाई की नस कटी हुई है और महिला के पेट पर भी जख्म पाया गया है. शव के पास ही बरामदे में एक ब्लेड मिला है. जिससे हत्या और आत्महत्या को लेकर मामला उलझता जा रहा है.


हत्या या आत्म हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुपरी थाना पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है. पुलिस ने मृतक सविता के मायके वालों को सूचित कर दिया है. पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह ने इस घटना के बारे में फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार किया है. मामला कुछ साफ नहीं हो सका है कि सविता की हत्या है या आत्महत्या. हालांकि पुलिस परिजन के बयान का इंतजार कर रही है.

"मैं अपने घर में क्रिकेट मैच देखकर शाम को 6बजे बाजार में चले गए थे. देर शाम जब वह अपने आवास के दूसरे मंजिल पर पहुंचा तो गेट बंद था. आवाज देने पर भी पत्नी की आवाज नहीं आई, तो वह धक्का देकर दरवाजा को किसी तरह खोलकर भीतर पहुंचा. जिसके बाद अपनी पत्नी की खून से लथपथ देखा. एक बार सविता की मानसिक विकृति आई थी. जिसे रांची में इलाज के उपरांत ठीक हो गया. सविता देवी को कोई संतान नहीं है".- रंजीत, मृतक महिला का पति

युवक की दूसरी पत्नी है मृतक सविता: ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत की दूसरी शादी सविता देवी से हुई थी. रंजीत की पहली पत्नी शशि देवी की मौत 2015 में बीमारी की वजह से हो गई थी. जिसके बाद रंजीत ने 2018 में सविता से शादी की थी. बताया जा रहा है कि युकव को पहली पत्नी से तीन पुत्री व एक पुत्र है. रंजीत मितल के सभी बच्चे बाहर रहा करते हैं. हालांकि पुलिस की जांच से ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों का पुलिस वाहन पर उतरा गुस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.