खुद की कार नहीं बचा पाये दारोगा जी, थाने के पास ही ले उड़े चोर

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 10:45 PM IST

रीगा थाना

पुलिस के कंधों पर लोगों की सुरक्षा से लेकर कानून-व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन बिहार के सीतामढ़ी में थाने से चंद कदम दूर खड़ी दारोगा जी की ही कार बदमाश उड़ा ले गये. इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

सीतामढ़ी: किसी भी आपराधिक घटना को लेकर लोग सबसे पहले थाने की ओर दौड़ते हैं और पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हैं. अब जरा सोचिए थाने के पास से दारोगा जी की कार चोरी हो जाये तो स्थिति कैसी होगी, कानून-व्यवस्था का क्या हाल होगा. ताजा मामला सीतामढ़ी का है जहां थाने से महज कुछ ही दूरी पर खड़ी दारोगा जी की स्कॉर्पियो चोरी (Daroga Car Stolen in Sitamarhi) हो गयी. जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी है, वह अपनी ही सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं. थाने के निकट से कार चोरी होने की घटना को लेकर पुलिस की किरकरी हो रही है.

ये भी पढ़ें- पुलिस के लिए चोरों का सरदार... गांव के लिए 'रॉबिनहुड' की बेगम ने जीता चुनाव, कुछ इस अंदाज में निकाला जुलूस

बता दें की रीगा थाना (Riga Police Station Area) में पदस्थापित दारोगा अनिल कुमार के परिजन स्कॉर्पियो नंबर बीआर 01 पीके 0672 से उनसे मिलने आये थे. शुक्रवार को चालक ने स्कॉर्पियो को रीगा थाने से महज कुछ दूरी पर सोनार बाजार के पास खड़ा कर दिया और मार्केटिंग करने सोना चौक पर चला गया. ड्राइवर करीब एक घंटे बाद लौटा तो कार गायब थी. इसकी तत्काल सूचना उसने दारोगा जी को दी.

अपने ही थाने के पास से गाड़ी चोरी होने की सूचना मिलने पर दारोगा जी अचंभित हो गये. अपने स्तर से खोजबीन शुरू कर दी. सफलता नहीं मिली तो दारोगा ने अपने ही थाने में चोरी का मामला दर्ज करवा दिया. वहीं, बदनामी के डर से पुलिस मामले को दबाने में जुटी है. दारोगा जी की कार चोरी इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नवादा में सड़क निर्माण कंपनी पर बिजली चोरी की प्राथमिकी, विभाग ने लगाया 2 करोड़ 46 लाख का जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.