ETV Bharat / state

Sitamarhi News: लोडेड हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, बाजार में लगा रहा था चक्कर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 6:21 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी में हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार हुआ. पुलिस ने इसके पास से हथियार के साथ कारतूस बरामद किया है. इसके साथ एक अन्य अपराधी भी बाजार में घूम रहा था, जो मौके का फायदा उठाकर भाग निकला.

सीतामढ़ी में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
सीतामढ़ी में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Criminal arrested in sitamarhi ) की है. एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बुधवार को दी.

यह भी पढ़ेंः Motihari News: 12 घंटे के अंदर के SSB जवान हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

सीतामढ़ी में अपराधी गिरफ्तारः इस कार्रवाई के बारे में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि रीगा थाना पुलिस रीगा सोनार बाजार में गश्त पर थी. इसी दौरान पुलिस की जीप देखकर दो युवक भागने लगे. पुलिस ने एक युवक को पकड़ने में सफलता पाई, लेकिन एक युवक भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से लोडेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

फरार युवक की तलाश जारी : मामले को लेकर सीडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि फरार युवक की पहचान कर ली गई है. जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कुंआरी मदन गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में की गई है. सूरज पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

"पुलिस की जीप देखकर दो युवक भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को जेल भेजा जा रहा है. फरार एक युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -सुबोध कुमार, एसडीपीओ सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.