ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: जल जीवन हरियाली को लेकर समाहरणालय के परिचर्चा भवन में CM का कार्यक्रम चला लाइव

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 6:49 PM IST

सीतामढ़ी के समाहरणालय के परिचर्चा भवन में जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर लाइव कार्यक्रम चलाया गया. जिले के जन प्रतिनिधि सहित जिविका दीदी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. लाइव प्रसारण में जिले के जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी, और जीविका दीदी उपस्थित थीं.

CM programme in sitamarhi
CM programme in sitamarhi

सीतामढ़ी: जल जीवन हरियाली दिवस के मौके पर समाहरणालय के परिचर्चा भवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लाइव प्रोग्राम को जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सुना.

जल जीवन हरियाली का अपना महत्व
इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली अभियान का बहुत ही महत्व है. ग्राउंड वाटर लेवल के ग्राउंड रिचार्ज करने का अभियान महत्वपूर्ण नदियों में जो कटाव हो रहा है उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

परिचर्चा भवन में CM का कार्यक्रम चला लाइव

ये भी पढ़ें- सोशल प्लेटफॉर्म पर लॉक रखें प्रोफाइल, गूगल पर सर्च करते रहें नाम नहीं तो आपके साथ भी हो जाएगा 'खेल'

अभियान से आम लोगों को होगा फायदा
मौके पर प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल जल जीवन हरियाली से प्रदेश के आम लोगों को फायदा होगा. डीएम ने कहा कि वाटर लेवल जो नीचे चला गया है, वह जल जीवन हरियाली के कारण ऊपर आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.