ETV Bharat / state

Sitamarhi News: नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था उज्बेकिस्तान का नागरिक, SSB जवानों ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 10:42 AM IST

सीतामढ़ी में उज्बेकिस्तान का नागरिक गिरफ्तार
सीतामढ़ी में उज्बेकिस्तान का नागरिक गिरफ्तार

सीतामढ़ी में नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे हैं एक उज्बेकिस्तान नागरिक को एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार किया है. उधर युवक से खुफिया टीम लगातार पूछताछ कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के सक्रियता के कारण लगातार तस्करों और विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो रही है. ताजा मामला भारत नेपाल की सीमा का है जहां सुरक्षा में तैनात एसएसबी के जवानों के द्वारा शनिवार की देर शाम भारतीय सीमा में घुसे उज्बेकिस्तान के युवक को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया है. भारत नेपाल की सीमा सोनवर्षा बॉर्डर के हनुमान मंदिर के पास चेक पोस्ट पर उज्बेकिस्तान के 30 वर्षीय युवक खलील मुखतोरोव की गिरफ्तारी हुई है.

पढ़ें-Charas Smuggling : नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचा, UP-पंजाब-हरियाणा में होनी थी सप्लाई

नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में कर रहा था प्रवेश: इस खबर की पुष्टि एसएसबी के 51 के कमांडेंट हिमांशु राठौड़ ने की है. कमांडेंट ने बताया कि गिरफ्तार उज्बेकिस्तान के नागरिक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि वह नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. उसके पास से बरामद पासपोर्ट आईडी समेत अन्य कागजातों की जांच पड़ताल की जा रही है. सूत्रों की माने तो गिरफ्तार उज्बेकिस्तान नागरिक से खुफिया विभाग की टीम पूछताछ करने में जुटी है.

"उज्बेकिस्तान के नागरिक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि वह नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. उसके पास से बरामद पासपोर्ट आईडी समेत अन्य कागजातों की जांच पड़ताल की जा रही है." - हिमांशु राठौड़, कमांडेंट, एसएसबी 51

खुफिया टीम कर रही है पूछताछ: वहीं एसएसबी के द्वारा भारत के अन्य एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. स्थानीय एजेंसी व पुलिस यह जानने में जुटी है कि उज्बेकिस्तान का नागरिक किस मकसद से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. इससे पहले 7 फरवरी 2023 की शाम एसएसबी के जवानों ने भारत नेपाल की सीमा से दो उज्बेकिस्तानी ने महिलाओं के साथ भारतीय युवक को भी गिरफ्तार किया था. लगातार भारतीय सीमा में अवैध तरीके से विदेशी नागरिकों के घुसने का मामला बढ़ता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.