शेखपुरा पुलिस की छापेमारी में पूर्व JDU नेता के घर मिला हथियारों का जखीरा, पिता पुत्र गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 11:42 AM IST

पूर्व जदयू नेता के घर मिला हथियारों का जखीरापूर्व जदयू नेता के घर मिला हथियारों का जखीरा

शेखपुरा पुलिस की छापेमारी में पूर्व जदयू नेता के घर से भारी मात्रा में हथियार मिला है. पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा पूर्व मुखिया के गतिविधियों की जाँच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार की देर रात्रि शेखपुरा पुलिस की छापेमारी सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुम्भा ओपी के बरैयाबीघा गांव में पूर्व मुखिया सह पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार के घर छापेमारी किया गया. इस दौरान सदर थाना की पुलिस ने लगभग घंटे भर की छापेमारी के बाद 14 पिस्टल और सवा सौ से अधिक जिन्दा कारतूस के साथ पूर्व मुखिया कौशलेन्द्र कुमार सहित उनके पुत्र विभूति कुमार को गिरफ्तार किया. जो अरियरी प्रखंड अंतर्गत रोजगार सेवक हैं. वहीं जदयू नेता की गिरफ्तारी होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ेंः RJD नेताओं के ठिकाने पर CBI का छापा.. 200 से ज्यादा जमीन के डीड मिले.. 20 किलो से ज्यादा सोना..

छापेमारी के दौरान बड़ी तादाद में मिला हथियार: इसकी पुष्टि करते हुए सदर थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया की बीती रात्रि गुप्त सुचना आधार पर जदयू नेता और पूर्व मुखिया कौशलेन्द्र कुमार के घर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने हथियार का जखीरे के साथ कौशलेन्द्र कुमार सहित अरियरी प्रखंड में रोजगार सेवक पद पर कार्यरत उनके पुत्र विभूति कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी तादाद में हथियार, लगभग 125 राउंड से ज्यादा गोली, चार लाख रूपये नगद सहित अन्य चीजें बरामद की हैं. पुलिस का कहना है, कि पूर्व मुखिया के गतिविधियों की जाँच की जा रही है. हथियार का जखीरा पकड़े जाने से कौशलेन्द्र कुमार द्वारा हथियार सप्लाई किए जाने के संकेत मिले हैं.

" बीती रात्रि गुप्त सुचना आधार पर जदयू नेता और पूर्व मुखिया कौशलेन्द्र कुमार के घर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने हथियार का जखीरे के साथ कौशलेन्द्र कुमार सहित अरियरी प्रखंड में रोजगार सेवक पद पर कार्यरत उनके पुत्र विभूति कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. छापेमारी के दौरान बड़ी तादाद में हथियार मिलें हैं. लगभग 125 राउंड से ज्यादा गोली, चार लाख रूपये नगद सहित अन्य चीजें बरामद की गयी हैं.पूर्व मुखिया के गतिविधियों की जाँच की जा रही है. हथियार का जखीरा पकड़े जाने से कौशलेन्द्र कुमार द्वारा हथियार सप्लाई किए जाने के संकेत मिले हैं." - विनोद राम, सदर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसी का छापा.. नौकरी के बदले जमीन घोटाला का मामला


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.