ETV Bharat / state

बिहार पुलिस की घूसखोरी का हाल, जिले के कप्तान से ही मांग लिया माल

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 2:25 PM IST

शेखपुरा के SP कार्तिकेय के. शर्मा कानून व्यवस्था का जायजा लेने रात को निकले. इस दौरान उन्होंने कुछ पुलिस वालों को रंगे हाथों पकड़ा. जिस पर तत्काल 2 एएसआई सहित 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा

शेखपुराः बिहार की पुलिस काम करने के बजाय लगातार वसूली करने में व्यस्त है. जिसके चलते अपराध चरम पर है. ताजा मामला शेखपुरा का है जहां देर रात पुलिस अधीक्षक प्राइवेट वाहन से सादे ड्रेस में कानून-व्यवस्था का जायजा लेने सड़कों पर निकले, लेकिन वहां का नजारा देख उनके होश ही उड़ गए. पुलिस वालों नें उनकी गाड़ी रोककर पैसों की मांग कर दी. अपने एसपी को गाड़ी में देख पुलिस वाले हक्के-बक्के रह गए. घूसलेते पुलिसवालों को देख एसपी ने एएसआई सहित कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. कुछ देर बाद एसपी आगे बढ़े एक और एएसआई भी अवैध वसूली करते पकड़े गए जिस पर एसपी ने उनको भी तत्काल निलंबित करते हुए फटकार लगायी.

एसपी नें रंगेहाथ पुलिसकर्मियों को वसूली करते पकड़ा
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा रविवार देर रात कानून व्यवस्था का जायजा लेने प्राइवेट वाहन से निकले. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को वाहनों से रंगे हाथों वसूली करते पकड़ा. SP कार्तिकेय के. शर्मा को अचानक देखकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. वहीं SP ने तत्काल वसूली की घटना में लिप्त दो 2 एएसआई सहित 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा

किसी भी प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आगे भी इसी तरह के औचक निरीक्षण होते रहेंगे. गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी- कार्तिकेय के. शर्मा, पुलिस अधीक्षक

मुजफ्फरपुर: अवैध वसूली करते वीडियो वायरल, SSP ने दारोगा सहित 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड


वसूली करते पाए गए पुलिस कर्मी
रविवार की आधी रात पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा प्राइवेट वाहन से पुलिसकर्मियों की गश्ती का औचक मुआयना लेने निकले. इस दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को रंगे हाथों अवैध वसूली करते पाया. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने वसूली करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया.

Last Updated :Jan 18, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.