ETV Bharat / state

RJD प्रमुख लालू यादव ने VC से की हेल्थ कैंप की समीक्षा, बोले- सचेत रहकर ही बचा सकते हैं अपनी जान

author img

By

Published : May 26, 2021, 9:25 PM IST

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शेखपुरा में राजद द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य कैम्प की समीक्षा की. लालू यादव ने लोगों से कोरोना महामारी को लेकर सचेत रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि सतर्क रहकर ही इस बीमारी से लोग अपनी जान बचा सकते हैं. जागरूकता से ही इस बीमारी को हराया जा सकता है.

lalu yadav
लालू यादव

शेखपुरा: चारा घोटाला के मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए राजद सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इसके साथ ही वह कोरोना काल में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सरकार को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. मंगलवार को लालू ने ट्वीट कर राज्य के सरकारी अस्पतालों की खराब स्थिति के लिए नीतीश सरकार पर हमला बोला था. बुधवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शेखपुरा के स्वास्थ्य कैम्प की समीक्षा की.

यह भी पढ़ें- लालू यादव बोले- 'नीतीश, तुम्हारे कागजी विकास की पोल-पट्टी खुल चुकी है'

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लालू ने शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड के अंबेडकर चौक पर राजद द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य कैम्प की समीक्षा की. इस कैंप में चेवाड़ा, श्रवनबीघा, राकड, लहना, बेंगुचा, सिझौड़ी, एकरामा, महेशपुर, एकाढ़ा सहित अन्य गांव के सैकड़ों ग्रामीण कैम्प पहुंचे थे. कोविड विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत कुमार और डॉ. निशांत कुमार ने कैंप में आए लोगों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाएं, मास्क व सैनिटाइजर दिया.

कोरोना से बचने के लिए जागरूकता जरूरी
स्वास्थ्य कैंप की समीक्षा के दौरान लालू यादव ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों से सजग और सचेत रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि जागरूक रहकर ही इस बीमारी से अपनी जान बचाई जा सकती है. स्वास्थ्य कैंप पर मौजूद विधायक विजय सम्राट ने कहा कि राजद सुप्रीमो की विचारधारा है कि जनता की सेवा कीजिए. सत्ता आती है जाती है. जनता आपकी है. वह आपके साथ रहेगी. उनके हक और अधिकारों की लड़ाई हमलोग हमेशा लड़ते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत, CBI ने DLF रिश्वत मामले में दी क्लीन चिट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.