ETV Bharat / state

शेखपुरा: अस्पताल के प्रसूति वार्ड से नवजात की चोरी, परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 6:49 PM IST

sheikhpura
प्रसूति वार्ड से नवजात की चोरी

शेखपुरा में रविवार को अस्पताल के प्रसूति वार्ड से नवजात की चोरी कर ली गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शेखपुरा: जिले के सदर अस्पताल में एक नवजात शिशु के चोरी होने का मामला सामने आया है. बच्चा चोरी होने के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और बच्चा चोर को पकड़ने की मांग करने लगे. बच्चा चोरी की इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन को कटघरे में खड़ा कर दिया गया है.

शनिवार को आयी थी अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार चेवाड़ा थाना के चकन्दरा गांव की एक महिला मुस्कान देवी प्रसव कराने बीती रात शेखपुरा के सदर हॉस्पिटल में आई थी. मुस्कान के बच्चे की सकुशल डिलीवरी भी हुई. जिसमें उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. लेकिन सुबह मास्क लगा कर एक महिला आई और प्रसूति महिला मुस्कान देवी से कहा कि बच्चे का पिता बाहर खड़ा है और वह बच्चे को देखना चाहते हैं.

शोर मचाने लगी महिला
इस पर मुस्कान मास्क वाली महिला के झांसे में आ गई और बच्चे को मास्क वाली महिला को नर्स समझकर दे दिया. मास्क वाली महिला बच्चे को गोद में लेकर बाहर चली गयी और पुनः बच्चे को वापस करने महिला के पास नहीं आयी. कुछ देर के बाद जब बच्चा वापस नहीं मिला तो, महिला शोर मचाने लगी. लेकिन कोई व्यक्ति उसके बच्चे को वापस करने नहीं आया.

sheikhpura
मौके पर पहुंची पुलिस

परिजनों ने किया हंगामा
बच्चा चोरी की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे. बच्चा वापस करने की मांग को लेकर परिजन ऑन ड्यूटी नर्स, ममता, डॉक्टर और सुरक्षा कर्मी की मिलीभगत से बच्चा चोरी होने का आरोप लगाने लगे. वहीं जानकारी मिलते ही शेखपुरा पुलिस सब इंस्पेक्टर सुजान अली सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

क्या कहते हैं सब इंस्पेक्टर
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. अस्पताल के सीसीटीवी के फुटेज की जांच के बाद इस मामले का खुलासा हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल की सुरक्षा के लिए मिल्ट्री के रिटायर्ड जवानों को संविदा पर रखा जाता है. ताकि मिल्ट्री नियम के अनुशासन के तहत अस्पताल की सुरक्षा मुस्तैद रहेगी.

लेकिन जिस तरीके से झांसा देकर प्रसूति मुस्कान देवी के बच्चे को लेकर चुपचाप बच्चा चोर महिला निकल गयी और सुरक्षा कर्मियों को उसकी भनक तक नहीं लगी, यह अपने आप में हास्यास्पद है.

गायब हुई महिला
नियमानुसार बिना छानबीन किये और बिना परिचय, आधार कार्ड लिए अस्पताल में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रसूति वार्ड में जाने की अनुमति नहीं है. लेकिन जिस तरह से बच्चा चोर महिला मास्क लगाकर बड़े शातिराना ढंग से बच्चे को चुराकर गायब हो गयी, वह बच्चा चोर के किसी बड़े नेटवर्क के संचालित होने की ओर इशारा कर रही है.

अस्पताल में नहीं है महिला चिकित्ससक
राज्य में स्वास्थ्य महकमे में दूसरे स्थान पर शेखपुरा के स्वास्थ्य विभाग को दर्शाने वाले आंकड़े बच्चा चोरी की इस घटना के बाद बेमानी साबित हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार 100 बेड वाले सदर अस्पताल में प्रसूति और अन्य लोगों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्स और सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. लेकिन हकीकत कोसो दूर है. अस्पताल में एक भी महिला चिकित्ससक नहीं है. जिस वजह से प्रसव कराने के लिए प्रस्तुतियों को नर्स और पुरुष चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ता है.

नजराना वसूलने की शिकायत
महिला वार्ड में उचित देखरेख भी नर्स नहीं करती हैं. जिसकी कई शिकायत अक्सर सुनने को मिलते रहती है. कई प्रसूतियों ने तो नर्स की ओर से सुई और सेवा के नाम पर नजराना जबरन वसूलने की शिकायत भी की है. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में वर्षों से कई नर्स अपना अड्डा बनाये हुए हैं. जिसकी वजह से कई तरह के अवैध नेटवर्क संचालित हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बच्चा चोरी कर सुनी गोद आबाद करने की घटना को कानूनन गलत माना गया है. इस मामले में दत्तक ग्रहण कानून के बारे में बात करते हुए बाल संरक्षण एक्सपर्ट जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 68 (सी) के तहत केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा) की ओर से तैयार दत्तक ग्रहण विनियमन 2017 के तहत गोद लिए गए बच्चे को ही परिवार की संपत्ति में कानूनी हक मिलता है और विधवत सही है.

अगर कोई व्यक्ति बिना उक्त कानून का पालन किये बच्चा गोद लेता या पालता है तो वह एक्ट का उल्लंघन है. ऐसे बच्चों का कानूनन पालनकर्ता माता-पिता के संपत्ति में कोई अधिकार नहीं होगा. बल्कि बच्चा चोरी करने के लिए वह जेल भी जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.