ETV Bharat / state

शेखपुरा: फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर बहाल 8 शिक्षक सेवा से बर्खास्त

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 9:40 PM IST

शेखपुरा जिले के विभिन्न स्कूलों में फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे आठ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. इस कार्रवाई से फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल कई अन्य शिक्षकों की गर्दन पर भी तलवार लटक गई है.

DEO Shekhpura
शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी

शेखपुरा: फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर शिक्षक की नौकरी पाने वाले जिले के विभिन्न स्कूलों में पोस्टेड 8 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है.

इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर राम ने दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने फर्जी शिक्षकों की बर्खास्ती की जानकारी संबंधित स्कूल के प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक को पत्र के माध्यम से भेज दी है. बर्खास्तगी के बाद तत्काल किसी भी शिक्षक से काम नहीं लिए जाने और उसका वेतन भुगतान करने का निर्देश सभी डीडीओ को दिया गया. इस कार्रवाई से फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल कई अन्य शिक्षकों की गर्दन पर भी तलवार लटक गई है.

"जिन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया उनके सर्टिफिकेट की जांच की गई थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को मूल प्रमाण पत्र और अंक पत्र जांच के लिए भेजा गया था. जांच में पता चला कि इन शिक्षकों के सर्टिफिकेट फर्जी हैं."- नंदकिशोर राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी

यह भी पढ़ें- शेखपुरा: डायन के आरोप में महिला की पीट-पीटकर हत्या, सास, ननद और ननदोई पर FIR

ये शिक्षक हुए बर्खास्त

  • नीलमणि कुमारी, मध्य विद्यालय बेलछी, अरियरी
  • मो. जावेद हसन, उच्च मध्य विद्यालय, अरियरी
  • सोहानी अख्तर, उच्च मध्य विद्यालय, सहनौरा
  • बीबी कुबरा खातून, प्राथमिक कन्या मख्तब, हुसैनाबाद
  • ब्रह्मदेव प्रसाद सिन्हा, उच्च मध्य विद्यालय, इस्माइलपुर
  • नरेश राम, मध्य विद्यालय, डोमरी
  • बीबी मुसरत बानो, मध्य विद्यालय, पचना
  • साहिन प्रवीण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.