ETV Bharat / state

शेखपुरा: कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं करने पर पूरे गांव की बत्ती गुल

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 9:42 AM IST

गांव की बत्ती गुल
गांव की बत्ती गुल

सदर प्रखंड अंतर्गत मंदना गांव में कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग ने पूरे गांव की बत्ती गुल कर दी है.

शेखपुरा: बिजली विभाग के द्वारा बकाया राशि वसूलने के लिए लगातार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट रही हैं. वहीं, शुक्रवार को बिजली विभाग द्वारा मनमानी रवैया अपनाते हुए कुछ उपभोक्ता के बिल बकाया रहने पर पूरे गांव की ही बिजली गुल कर दी गई है. बिजली विभाग के रवैया से ग्रामीणों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें: 'लव-कुश' समीकरण में फिट होने से पहले CM नीतीश से मिले उपेंद्र कुशवाहा, करीब एक घंटे चली मुलाकात

पूरे गांव की बत्ती गुल
दरअसल, सदर प्रखंड अंतर्गत मंदना गांव में कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग के द्वारा गांव पहुंचने वाली बिजली तार को विद्युत तार विभाग ने काट दिया. जिसके कारण पूरे गांव की बिजली दोपहर से गुल है. जिसको लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाकर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट रहे हैं. लेकिन शुक्रवार को बिजली विभाग के द्वारा मनमाना रवैया दिखाते हुए पूरे गांव के ही बिजली सप्लाई काट दी गई . जिससे पूरे गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. उन्होंने कहा कि गांव में नल जल योजना का कार्य भी संचालित है लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को पेयजल भी नहीं मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: सरकार डर गई है, इसलिए सत्ता पक्ष के लोग सदन में हंगामा कर रहे हैं -तेजस्वी

विभाग के प्रति लोगों में नाराजगी
वहीं, शाम को बिजली नहीं रहने पर लोगों को अधिक परेशानी हो रही है. लोग अंधेरे में ही रहने पर मजबूर हो रहे हैं. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के बीच पेयजल की समस्या हो गई है. इस संबंध में संबंधित अधिकारी को सूचना दी गई है लेकिन देर शाम तक बिजली की आपूर्ति नहीं की गई है. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें: डॉक्टर की लापरवाही से प्रसव के दौरान महिला की मौत, प्राथमिकी दर्ज

अल्टीमेटम के बाद बिजली की गई चालू
वहीं, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविन्द कुमार ने कहा कि मंदना गांव पर बिजली विभाग का लगभग 12 लाख रुपया बकाया है. वहां के ग्रामीण बिल देने में आनाकानी कर रहे थे. यदि बकायेदार उपभोक्ता का कनेक्शन काटा जाता तो वह टोंका फंसाकर फिर बिजली का उपयोग कर लेते हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को सुबह 11 बजे पूरे मंदना गांव का बिजली काटा गया था. हालांकि ग्रामीणों को 4 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए शाम को फिर मंदना गांव में बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि बिजली बिल जमा करने के प्रति उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.