ETV Bharat / state

शेखपुरा: 24 जनवरी को 7 केंद्रों पर बिहार गृह रक्षा वाहिनी परीक्षा

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 10:48 PM IST

शेखपुरा
शेखपुरा

शेखपुरा जिले के 7 केंद्रों पर 24 जनवरी को बिहार गृह रक्षा वाहिनी परीक्षा होगी. डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया. परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

शेखपुरा: केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के तहत बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए 24 जनवरी को एक पाली में 10 बजे से 12 बजे तक परीक्षा संचालित होगी, जिसको स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए डीएम इनायत खान एवं एसपी कार्तिकेय के.शर्मा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इस परीक्षा को संचालित करने के लिए 2 जोनल मजिस्ट्रेट, 7 स्टैटिक दंडाधिकारी और उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खिलाफत अंसारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद को जोनल दंडाधिकारी में प्रतिनियुक्ति की गई है.

जिले में बनाए गए 7 परीक्षा केंद्र
परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें रामाधीन कॉलेज, संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय, डीएम उच्च विद्यालय, ऊषा पब्लिक स्कूल, इस्लामिया उच्च विद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय एवं अभ्यास मध्य विद्यालय है. सभी परीक्षा केंद्रों में स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

परीक्षा केंद्रों के आसापास धारा 144
सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू की गई है. केंद्रों पर सख्त निगरानी करने के लिए अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कृष्ण कुमार यादव को उड़नदस्ता टीम में शामिल किया गया है. सभी स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पहले अपने अपने निर्धारित केंद्रों पर अवश्य पहुंचकर विधि व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करें.

इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पर रहेगी रोक
सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि कोई भी परीक्षार्थी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, केलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण डिजिटल डायरी पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र पर लाना वर्जित है. इसकी घोषणा केंद्र अधीक्षक लगातार करते रहेंगे. केंद्र पर परीक्षा का संचालन निष्पक्ष एवं कुशलता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी सभी वीक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है.

सभी केंद्रों पर की जाएगी वीडियोग्राफी
सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की व्यवस्था केंद्र अधीक्षक को करने का निर्देश दिया गया है. किसी भी परीक्षार्थी कोई प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा प्रारंभ होने की एक घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्त होने तक वीक्षक अपने साथ मोबाइल /इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखने का सख्त निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.