ETV Bharat / state

शेखपुरा में मैट्रिक के लिए 14, इंटर के लिए बनाए गए 13 परीक्षा केंद्र, तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 1:54 PM IST

Matric And Inter Examination Centers In Shekhpura
शेखपुरा में मैट्रिक के लिए 14 तो इंटरमीडिएट के लिए बनाए गए 13 परीक्षा केंद्र

Matric And Inter Examination Centers In Sheikhpura: शेखपुरा में होने वाले इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बना लिया गया है. जिले में मैट्रिक के लिए 14 परीक्षा केंद्र तो इंटरमीडिएट के लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इसमें मॉडल परीक्षा केंद्र के अलावा छात्राओं के लिए अलग परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है.

शेखपुरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 4 दिसंबर को बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा आगामी 2024 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया. इसके अनुसार साल 2024 में मैट्रिक की परीक्षा 15 से 23 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं, इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. ऐसे में इसको लेकर अब अलग-अलग जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने लगे है.

छात्राओं के लिए अलग परीक्षा केंद्र: मिली जानकारी के अनुसार, शेखपुरा में इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है. जिले में मैट्रिक के लिए 14 परीक्षा केंद्र तो इंटरमीडिएट के लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिसमें मॉडल परीक्षा केंद्र के अलावा छात्राओं के लिए अलग परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है. परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 9012 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होगी. जबकि इंटरमीडिएट मैट्रिक की परीक्षा में 13212 परीक्षार्थी शामिल होंगे. नकल रहित परीक्षा की तैयारी में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग जुट गया है.

मैट्रिक के लिए शेखपुरा और बरबीघा में 14 परीक्षा केंद्र: इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें प्रमुख रूप से बरबीघा और शेखपुरा के विभिन्न विद्यालय के शामिल हैं. मैट्रिक के लिए एसकेआर कॉलेज, प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा, टाउन हाई स्कूल बरबीघा, राजराजेश्वर बरबीघा, सिटी पब्लिक स्कूल, SADN स्कूल शेखपुरा, महिला कॉलेज, रामाधीन महाविद्यालय, DM हाई स्कूल, ऊषा पब्लिक स्कूल, मुरलीधर मुरारका हाई स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल और अभ्यास मध्य विद्यालय शामिल हैं.

इंटरमीडिएट के लिए 13 परीक्षा केंद्र: इंटरमीडिएट परीक्षा के मध्य नजर 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शेखपुरा और बरबीघा दोनों शामिल हैं. इसमें प्रमुख रूप से एसकेआर कॉलेज, प्लस टू उच्च विद्यालय, तैलिक बालिका टाउन हाई स्कूल, राजराजेश्वर, ज्ञान निकेतन, SADN हाई स्कूल, महिला कॉलेज, RD कॉलेज, DM हाई स्कूल, मुरलीधर मुरारका गर्ल्स हाई स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल, अभ्यास मध्य विद्यालय शामिल है.

दोनों परीक्षाओं में भी बनाए गए मॉडल परीक्षा केंद्र: इंटर और मैट्रिक परीक्षा के दौरान मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमे शेखपुरा और बरबीघा के अलग-अलग विद्यालयों को चिन्हित किया गया है. मैट्रिक की परीक्षा में डीएम हाई स्कूल, महिला कॉलेज, प्लस टू हाई स्कूल बरबीघा के अलावे इंटर की परीक्षा में RD कॉलेज, डीएम हाई स्कूल, मुरलीधर मुरारका गर्ल्स हाई स्कूल और इस्लामिया हाई स्कूल को मॉडल केंद्र बनाया गया है. जहां परीक्षा केंद्र को भव्य तरीके से सजाया जाएगा. गुबारे के साथ परीक्षार्थियों के अंदर प्रवेश के लिए दरी भी बिछाई जाएगी. साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

"इंटरमीडिएट की परीक्षा में 9012 परीक्षार्थी, जबकि मैट्रिक के परीक्षा में 13212 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक की परीक्षा में 6649 छात्र और 6563 छात्राएं शामिल होंगी. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 4957 छात्र और 4055 छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. परीक्षा केदो पर सीसीटीवी भी लगाया जा रहा है." - ओम प्रकाश सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी.

इसे भी पढ़े- मैट्रिक-इंटर परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर, उन्नयन बिहार के तहत कराया जाएगा लाइव क्रैश कोर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.