ETV Bharat / state

शिवहर: कोरोना टीकाकरण के तीसरे सत्र की हुई शुरुआत

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 12:57 PM IST

तीसरे चरण की शुरूआत
तीसरे चरण की शुरूआत

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आज तीसरे चरण के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ युगल किशोर प्रसाद ने पहला टीका लगवाया.

शिवहर: जिले में कोरोना टीकाकरण के तीसरे सत्र की शुरुआत की गई. जिसके तहत पिपराही स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और डुमरी कटसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लाभार्थियों को कोरोना का टीका दिया गया.

तीसरे टीकाकरण का शुभारंभ
शिवहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ युगल किशोर प्रसाद ने पहला टीका लगवाया. डुमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य प्रबंधक विवेक कुमार सिंह और पिपराही स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डॉ रामशंकर प्रसाद ने टीका लेकर कोरोना टीकाकरण के तीसरे सत्र का आगाज किया. सभी केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मी और आईसीडीएस के कर्मियों ने टीका लगवाया.

इसे भी पढ़ें: गोपाल मंडल पर बोलीं जेडीयू नेता कहकशां परवीन- 'पार्टी सब देख रही है, बड़े नेता लेंगे फैसला'

शनिवार को 324 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है. जिसमें सदर अस्पताल में 60, तरियानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 40, पुरनहिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 24, पिपराही स्वास्थय केंद्र पर 50, शिवहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 80 और डुमरी कटसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 70 लोगों को टीका लगाया गया है. -राजदेव प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन

सुचारू रूप से चल रहा है टीकाकरण का कार्य
सिविल सर्जन ने आगे कहा कि जिले में टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. अभी तक टीका लगवाए गए लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.