ETV Bharat / state

शिवहर: राशन कार्ड धारी को मिलेगा मुफ्त राशन, जानिए वितरण का समय

author img

By

Published : May 10, 2021, 6:20 PM IST

मुफ्त राशन
मुफ्त राशन

लॉकडाउन के दौरान सभी कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन दिए जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं इस कार्य में अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

शिवहर : कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में अब लोगों को मुफ्त में राशन देने का निर्णय लिया गया है. जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सरकार के सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के निर्देश के आलोक में मुफ्त खाद्यान्न वितरण किया जाना है.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन

मुफ्त राशन वितरण
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत माह मई 2021 में प्रति यूनिट पांच किलोग्राम, जिसमें दो किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल अतिरिक्त मुफ्त खाद्यान्न का वितरण किया जाना है. बता दें कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों पर कोविड-19 के निर्धारित मापदंड के अनुरूप किया जा रहा है.

सैनिटाइजर की जाएगी व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड धारी को प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से 11 बजे पूर्वाह्न तक खाद्यान्न का वितरण किया जाना है. साथ ही कोविड-19 के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप किया जाएगा. वहीं दुकान पर सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें: इस महीने सरकार देगी फ्री में राशन, अंगूठा नहीं आई स्केनर से कार्ड धारियों की होगी पहचान

जानिए कितना मिलेगा राशन
नियमित खाद्यान्न पीएचएच परिवार को अनुमान्य प्रति यूनिट 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल दिया जाएगा. वहीं एएवाई परिवार को अनुमान्य प्रति परिवार 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाना है. इस विषय को लेकर सभी पदाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है.

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
लाभुकों को खाद्यान्न की प्राप्ति में किसी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचलाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है. इससके साथ ही वरीय पदाधिकारियों को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है. डीएम ने कहा है कि जिन्हें राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, वे भी खाद्यान्न प्राप्त करने के हकदार होंगे.

दर्ज की जाएगी प्राथमिकी
डीएम ने कहा है कि कोई भी लाभुक नहीं छुटे. इसका ख्याल जनवितरण प्रणाली के विक्रेता की होगी. विक्रेता के विरुद्ध शिकायत मिलने पर उपभोक्ता अधिनियम के सुसंगत धारा में प्रथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.