कड़ी सुरक्षा के बीच शिवहर कोर्ट में पेश हुआ मोस्ट वांटेड अपराधी विकास झा

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:29 AM IST

विकास झा की पेशी

दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड समेत कई संगीन मामलों में मोस्ट वांटेड विकास झा को शिवहर व्यवहार न्यायलय में पेश किया गया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

शिवहर: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कुख्यात अपराधी विकास झा उर्फ कालिया को दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड (Darbhanga Engineer Murder Case) के मामले में शिवहर व्यवहार न्यायलय में पेश किया गया. भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद पांडेय एवं अपर सत्र न्यायधीश तृतीय पवन कुमार शुक्ला के समक्ष अपराधी विकास झा उर्फ कालिया के खिलाफ सुनवाई हुई. अदालत में पेशी के बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: शिवहरः 8 महीने के भीतर एक ही परिवार के 4 में से 2 भाइयों की हत्या, पढ़ें नवल सिंह हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पुरनहीया थाना कांड संख्या 49/16 एवं दरभंगा जिला के बेहरी थाना कांड संख्या 270/15 में सुनवाई की. इस कांड में मामला बेहरी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने एक अभियंता की हत्या एके-56 से किए जाने को लेकर किया था. उस कांड में कालिया सहित आठ अभियुक्त नामजद थे. इसमें से मुकेश पाठक को बेहरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

आरोपी मुकेश पाठक ने पुलिस को बताया था कि अभियंता हत्याकांड में प्रयुक्त एके-56 राइफल पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव निवासी संजय झा के पास है. सूचना पर दरभंगा और शिवहर पुलिस ने छापामारी कर एके-56 राइफल के साथ संजय झा को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें: श्रीनारायण सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा, तिहाड़ में रची गई थी हत्या की साजिश

अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय के समक्ष पुरनहिया थाना कांड संख्या 75/20 में पेशी हुई. उक्त कांड में दोस्तियां गांव निवासी अवधेश झा की हत्या करने का आरोप है. विकास झा सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उस पर शिवहर में हत्या एवं आर्म्स एक्ट सहित कई गम्भीर मामला दर्ज हैं. उसे गैगस्टर संतोष झा का दाहिना हाथ बताया जाता है. विकास झा पर उत्तर बिहार में दर्जनों गंभीर कांड दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.