ETV Bharat / state

Sheohar News: शिवहर में ज्वेलरी शॉप में लगी भयंकर आग, 15 लाख का नुकसान

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 3:20 PM IST

fire in jewellery shop in Sheohar
fire in jewellery shop in Sheohar

शिवहर में आभूषण दुकान में लगी आग से हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. एक घंटे बाद आग की लपटों पर काबू पाया जा सका.

शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित एनएच 104 के शिवहर सीतामढ़ी मुख्य पथ पर राजस्थान चौक के नजदीक स्थित देवानंद ज्वेलर्स की दुकान में शुक्रवार रात आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी जानकारी आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को दी. काफी प्रयासों के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार आग में जलकर लाखों की संपति स्वाहा हो गई.

पढ़ें- Fire In Patna: पटना की झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान

शिवहर में ज्वेलरी शॉप में लगी आग: दुकान में आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. आग इतनी भयंकर थी कि दुकान के आस-पास के लोगों को मौके से हटाना पड़ा. आसमान में धुआं ही धुआं था. फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी इस आग की भयावहता देख अनुमान लग गया था कि जल्दी यह बुझेगी नहीं और ठीक वैसा ही हुआ. तकरीबन एक घंटे तक कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

शॉर्ट सर्किट आग का कारण: घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी देवानंद रोज की तरह बीती रात भी दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह उसके दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कार्यालय के कर्मियों को सूचना दी गयी. आग पर नियंत्रण करने में तकरीबन एक घंटे से अधिक समय लगा. शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि स्वर्ण व्यवसायी द्वारा 15 लाख की नुकसान का आवेदन दिया गया है.

"स्वर्ण व्यवसायी दुकान बंद कर अपने घर चले गए. फिर कुछ लोगों ने बताया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है. व्यसायी जब मौके पर पहुंचे तो देखा की दुकान धू-धू कर जल रहा है. फायर बिग्रेड ने आग को कंट्रोल में किया. आग के कारणों की जांच चल रही है."-सामर्थ्य कुमार,नगर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.