ETV Bharat / state

शिवहर: कमलेश पांडे बने तीसरी बार जदयू के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 10:32 PM IST

Kamlesh Pandey Elected JDU District President of Seohar
Kamlesh Pandey Elected JDU District President of Seohar

कमलेश पांडे को शिवहर के जदयू जिलाध्यक्ष (JDU District President of Seohar) बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में इस बात की खुशी साफ तौर पर देखी गई. कार्यकर्ताओं ने भी कमलेश पांडे की अगुवाई में ही एक साथ चलने की बात कही और पार्टी के लिए काम करने की इच्छा प्रकट की.

शिवहर: बिहार के शिवहर में जदयू (Janata Dal United) जिलाध्यक्ष के चुनाव में (Election Of JDU District President In Seohar) कमलेश पांडे को एक बार फिर से जदयू जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. सालों के काम को देखते हुए उन्हें तीसरी बार जिलाध्यक्ष के पद पर बैठाया गया है. मुख्यालय पटना से इसकी खबर मिलते ही जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. महात्मा गांधी नगर भवन में जदयू के संगठनात्मक चुनाव में जदयू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद आफताब आलम में नामांकन किए. एकमात्र प्रत्याशी कमलेश पांडे को विजई घोषित किया है. मौके पर पर्यवेक्षक सह पूर्व विधायक डॉ रंजू गीता, जदयू नेता नवनीत कुमार झा पूर्व जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय पटेल, जदयू जिला उपाध्यक्ष नेयाज अहमद उर्फ मोती बाबू आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः रोहतास JDU के नए अध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ताओं में दो फाड़, हुई जमकर नारेबाजी


निर्धारित समय पर नामांकन दाखिल कर तथा नामांकन वापिस करने का निर्धारित समय के उपरांत नामांकन पत्रों की जांच की गई, तदुपरांत सभी सही पाए जाने पर कमलेश पांडे को निर्विरोध विजई घोषित किया गया. विजई घोषित होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनके शुभचिंतकों ने फूल माला पहनाकर नारे लगाकर भव्य स्वागत किया.

2022 में चुने गए निर्विरोध: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कृपा पर वर्ष 2013 में जदयू के जिला अध्यक्ष बने ,इससे पहले 2003 में ही राजनीतिक गुरु पूर्व जिला अध्यक्ष हरिद्वार राय पटेल के द्वारा सदस्यता ग्रहण कर क्रियाशील सदस्य बने और संगठन को मजबूत करते रहें तथा वर्ष 2016 से 19 तक प्रदेश संगठन सचिव और जिला बगहा के संगठन प्रभारी रहने वाले 2019 में जिला अध्यक्ष के चुनाव में पूर्व जिला अध्यक्ष राम एकबाल राय क्रांति को हराकर जिला अध्यक्ष बनें. अब 2022 में निर्विरोध चुने गए हैं.


"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखना हमारा जीवन का मूल उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि मैं किसान हूं. किसान रहकर जदयू जैसी पार्टी के जिला अध्यक्ष तीसरी बार बनना अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूं. मैंने पार्टी के लिए परिवार को दरकिनार कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जो आदेश होगा उसको पूरा करने को लेकर दिन रात लगा रहता हूं. अपनी जीत पर पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित शिवहर जिले वासियों को आभार व्यक्त किया." :- कमलेश पांडे, जिलाध्यक्ष जदयू

यह भी पढ़ेंः छपरा जिला अध्यक्ष चुनाव में हंगामा, सीएम नीतीश और पार्टी अध्यक्ष को किया गया नामित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.