ETV Bharat / state

शिवहर में ऑल्टो कार से 1290 बोतल विदेशी शराब बरामद, 8 शराबी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:37 AM IST

विदेशी शराब बरामद
विदेशी शराब बरामद

शिवहर में आल्टो कार से 1290 बोतल विदेशी शराब बरामद (Foreign liquor recovered in Sheohar) की गई है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन छापेमारी और वाहन चेकिंग के दौरान यह सफलता हाथ लगी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

शिवहर: बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद शिवहर में विदेशी शराब (Foreign Liquor in Sheohar) की 1290 बोतल बरामद की गई है. जिले को शराब मुक्त बनाने को लेकर एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर सघन अभियान चलाया जा रहा है. सभी थाना क्षेत्र में शराबियों और कारोबारियों को गिरफ्तार करने करने के लिए लगातार छापेमारी और वाहन चेकिंग की जा रही है.

पढ़ें-बिहार में शराब की तस्करी, सारण में कार के तहखाने से दो लाख की शराब बरामद


आठ शराबी गिरफ्तार: जिले में सघन छापेमारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मिली गुप्त सूचना पर पीपराही पुलिस ने थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहा गांव में वाहन चेकिंग के दौरान शराब से लदे आल्टो कार को बरामद किया. आल्टो कार से 1290 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि चालक और कारोबारी कार छोड़ कर मौके से फरार हो गए.

"गुप्ता सूचना के आधर पर वाहन चेकिंग की गई, जिसमें आल्टो को पकड़ा गया है. पुलिस को देख चालक और कारोबारी कार छोड़ कर फरार हो गए. आल्टो कार से 1290 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. आल्टो कार पर दरभंगा जिला का नंबर दर्ज है. बरामद शराब को लेकर अज्ञात वाहन मालिक और कारोबारी के विरुद्ध मधनिषेध की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- सूरज कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष

पुलिस कर रही है कार्रवाई: पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधर पर वाहन चेकिंग की जिसके तहत एक आल्टो कार को जप्त किया गया है. पुलिस को देखने के बाद चालक और कारोबारी कार छोड़ कर मौके से फरार हो गए. बता दें कि आल्टो कार पर दरभंगा जिला का नंबर दर्ज है. वहीं पुलिस द्वारा शराब के लिए अज्ञात वाहन मालिक और कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-बिहार में शराबबंदी बेअसर, यूपी से लायी जा रही 2.50 लाख रुपए की शराब बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.