ETV Bharat / state

रमा देवी ने आम बजट की तारीफ की, कहा- 'साफ दिखती है सरकार की दूरदर्शी सोच की झलक'

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 8:17 PM IST

बीजेपी सांसद रमा देवी ने आम बजट की तारीफ की (Rama Devi Praised Union Budget) है. उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कारगर साबित होगा. मोदी सरकार समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक को सभी जरूरी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है.

रमा देवी ने आम बजट की तारीफ की
रमा देवी ने आम बजट की तारीफ की

शिवहर: बिहार के शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी (BJP MP Rama Devi) ने आम बजट 2022 (Union Budget 2022) की जमकर तारीफ की है. पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कल्याणकारी बजट सरकार की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो 40 लाख 45 हजार करोड़ का बजट पेश किया, उसमें युवाओं, निवेशकों और उद्योगों के लिए नई संभावनाओं को अवसर प्रदान किया गया है.

ये भी पढ़ें: सुशील मोदी का दावा- आम बजट 2022 से सबसे अधिक लाभ बिहार को मिलेगा

सांसद ने बताया कि बजट देश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने वाला है. यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कारगर साबित होगा. 'सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास' के मंत्र पर चलते हुए 130 करोड़ देशवासियों का जीवन सुधारने, कुशासन से पैदा हुई उनकी मुसीबतें दूर करने और समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक को सभी जरूरी सुविधाओं को पहुंचाने के लक्ष्य के लिए यह सरकार पूरी तरह से संकल्पित है.

रमा देवी ने कहा कि इस बजट का सबसे महत्वपूर्ण संकल्प एक सर्व समावेशी, सर्वहितकारी, सशक्त भारत का निर्माण और देश की आत्मनिर्भरता है. हमारे टीकाकरण अभियान की गति और कवरेज इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना समाज के कमजोर वर्गों के प्रति कल्याणकारी नीतियों को दर्शाती है. हर घर नल से जल योजना के तहत करोड़ों परिवारों को शामिल किया गया है. ग्रामीण स्तर पर नौनिहालों की बेहतर देखभाल एवं उनके समुचित विकास के लिए 2 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र में उन्नयन किए जाने का लक्ष्य इस बजट में किया गया है.

सांसद ने कहा कि जिले को रेल से जोड़ने के लिए संघर्ष और प्रयास जारी रहेगा. मैंने सदन में भी और रेल मंत्री से मिलकर भी अपनी बात रखी है. देर सवेर जिला को यह सुविधा जरूर मिलेगी.
वहीं रेल के संघर्ष कर रहे संघर्षशील युवा मंच के अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा कि शिवहर को सीतामढ़ी और मोतिहारी से जोड़ने वाले रेल परियोजना के लिए सांसद नाकाम रहीं हैं. सांसद ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया. जनता उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. इन हालत के जिम्मेवारियां लेते हुए सांसद को इस्तीफा देकर संघर्ष में अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होना चाहिए तभी उनकी मंशा जाहिर होगी.

ये भी पढ़ें: सांसद के घर भी सुरक्षित नहीं! चोरों ने BJP की सांसद के घर को बनाया निशाना, लूटे कैश और जेवरात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शिवहर: बिहार के शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी (BJP MP Rama Devi) ने आम बजट 2022 (Union Budget 2022) की जमकर तारीफ की है. पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कल्याणकारी बजट सरकार की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो 40 लाख 45 हजार करोड़ का बजट पेश किया, उसमें युवाओं, निवेशकों और उद्योगों के लिए नई संभावनाओं को अवसर प्रदान किया गया है.

ये भी पढ़ें: सुशील मोदी का दावा- आम बजट 2022 से सबसे अधिक लाभ बिहार को मिलेगा

सांसद ने बताया कि बजट देश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने वाला है. यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कारगर साबित होगा. 'सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास' के मंत्र पर चलते हुए 130 करोड़ देशवासियों का जीवन सुधारने, कुशासन से पैदा हुई उनकी मुसीबतें दूर करने और समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक को सभी जरूरी सुविधाओं को पहुंचाने के लक्ष्य के लिए यह सरकार पूरी तरह से संकल्पित है.

रमा देवी ने कहा कि इस बजट का सबसे महत्वपूर्ण संकल्प एक सर्व समावेशी, सर्वहितकारी, सशक्त भारत का निर्माण और देश की आत्मनिर्भरता है. हमारे टीकाकरण अभियान की गति और कवरेज इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना समाज के कमजोर वर्गों के प्रति कल्याणकारी नीतियों को दर्शाती है. हर घर नल से जल योजना के तहत करोड़ों परिवारों को शामिल किया गया है. ग्रामीण स्तर पर नौनिहालों की बेहतर देखभाल एवं उनके समुचित विकास के लिए 2 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र में उन्नयन किए जाने का लक्ष्य इस बजट में किया गया है.

सांसद ने कहा कि जिले को रेल से जोड़ने के लिए संघर्ष और प्रयास जारी रहेगा. मैंने सदन में भी और रेल मंत्री से मिलकर भी अपनी बात रखी है. देर सवेर जिला को यह सुविधा जरूर मिलेगी.
वहीं रेल के संघर्ष कर रहे संघर्षशील युवा मंच के अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा कि शिवहर को सीतामढ़ी और मोतिहारी से जोड़ने वाले रेल परियोजना के लिए सांसद नाकाम रहीं हैं. सांसद ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया. जनता उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. इन हालत के जिम्मेवारियां लेते हुए सांसद को इस्तीफा देकर संघर्ष में अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होना चाहिए तभी उनकी मंशा जाहिर होगी.

ये भी पढ़ें: सांसद के घर भी सुरक्षित नहीं! चोरों ने BJP की सांसद के घर को बनाया निशाना, लूटे कैश और जेवरात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.