शिवहर: बागतमती नदी पर बना बांध टूटा, कई गांव में बाढ़ जैसे हालात

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 7:47 PM IST

डैम टूटा

बागमती नदी पर बना बांध 15 मीटर टूट गया है. जिससे नदी का पानी तटबंध तोड़कर गांवों में घुस चुका है. बाढ़ के हालात बन गए हैं. कई प्रखंडों में पानी फैल चुका है.

शिवहर: बिहार के शिवहर (Sheohar) जिले के बागमती नदी पर बना बांध टूट गया है. बांध टूटने से पानी का प्रवाह तेजी से हो रहा है. कई गांव में पानी घुस चुका है, जिससे बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Motihari Flood: दुधौरा नदी पर बना बांध टूटा, ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर लोग

बागमती नदी पर बांध
दरअसल पानी को सुरक्षित रखने और आसपास के क्षेत्रों को बाढ़ के दंश से बचाने के लिए बागमती नदी पर एक बांध (Dam on Bagmati River) बनाया गया था. लेकिन शनिवार की सुबह यह बांध टूट गया. बांध लगभग 15 मीटर टूटा है. जिससे पीपराही प्रखंड और शिवहर प्रखंड में बाढ़ का पानी घुसा गया है.

ये भी पढ़ें: बेतिया: त्रिवेणी कैनाल का बांध टूटने से लोगों में दहशत, वीडियो वायरल कर प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

बाढ़ के चपेट में डायवर्सन
बाढ़ का पानी नगर के लचका पुल पर दो फीट तक बह रहा है. बाढ़ के पानी से नगर पंचायत के लक्ष्मीपुर डायवर्सन भी बह गया है. इसके साथ ही बागमती नदी उफान पर है. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि बांध की मरम्मती न होने से पूरे जिले में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो सकता है.

निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
डैम टूटने की खबर मिलते ही जिलाधिकारी सज्जन आर बेलवा घाट पहुंचकर निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता और बागमती प्रमंडल विमल कुमार को सख्त निर्देश जारी किया. जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि बांध का निर्माण कार्य जल्द से जल्द युद्ध स्तर पर किया जाए.

Last Updated :Jul 3, 2021, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.