पंचायत चुनाव: शिवहर प्रखंड में 68.30 फीसदी वोटिंग, महिला मतदाताओं में उत्साह

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 8:12 PM IST

शिवहर

पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के सातवें चरण के तहत शिवहर प्रखंड (Sheohar Block) में कुल 68.30 प्रतिशत वोटिंग हुई. जिसमें पुरुष 62.87 प्रतिशत और महिला मतदाताओं का योगदान 74.39 प्रतिशत रहा.

शिवहर: बिहार में सातवें चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के तहत 62.14 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं शिवहर (Sheohar) में 68.30 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. शिवहर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड के 131 मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण मे लोकतंत्र का महापर्व मनाया गया.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: रंगरा चौक प्रखंड में सातवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

शिवहर प्रखंड में मतदान के दौरान महिला मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना अनुसार 7 बजे तक मतदान संपन्न हो गया. 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें पुरुष 62.87 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं का योगदान 74.39 प्रतिशत रहा. पुरुष की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने मतदान में आगे रहीं.

डीएम और एसपी ने तकरीबन 30 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मौजूद मैजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण मतदान एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक निर्देश दिया. मतदान के दौरान 10 लोगों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था.

ये भी पढ़ें: वैशाली में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हंगामा, वोट देने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष

वहीं, चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर डीएम सज्जन आर ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया. मतदान के समाप्ति के बाद ईवीएम (EVM) और बैलेट बॉक्स को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है.

आपको बताएं कि पूरे प्रदेश में मतदान के दौरान 18032 मतदाताओं को बायोमेट्रिक जांच में फर्जी पाए जाने के बाद मतदान से रोक दिया गया. दो चुनाव क्षेत्रो में पुनर्मतदान करने और 5 चुनाव क्षेत्रो में उम्मीदवार की मौत के कारण बाद में वोटिंग होगी. मतदान के दौरान 575 ईवीएम को तकनीकी कारणों से बदला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.