ETV Bharat / state

Saran Crime: रंजिश में युवक पर फायरिंग, गले से आर-पार हुई गोली

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 11:11 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 11:31 PM IST

जिले के नवकी बाजार गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. हालांकि समय से उपचार मिलने पर युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

गोली मारकर घायल
गोली मारकर घायल

सारण (छपरा): बिहार के सारण (Saran) जिले में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. घटना में जख्मी युवक की पहचान जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के नवकी बाजार निवासी शहाबुद्दीन अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अख्तर अली के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें: वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने की हवाई फायरिंग

पूर्व के विवाद को लेकर मारी गई गोली
बता दें कि यह घटना छपरा जिले की जनता बाजार थाना (Janta Bazar Police Station) के अंतर्गत नवकी बाजार गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे. इसी बीच मोहम्मद अख्तर वहां से गुजर रहा था. तभी पूर्व के किसी विवाद को लेकर मो. अख्तर को गोली मार दी गई. इस दौरान गांव के एक युवक ने उसे पकड़ लिया साथ ही दो राउंड फायरिंग भी की गई. जिसके बाद उसने देखा कि उसके गले में गोली लग गई है.

ये भी पढ़ें: Kaimur Crime News: युवक की गोली मारकर हत्या

गले पर लगी गोली
मो. अख्तर ने जब पीछे मुड़कर देखा तो एक युवक देसी बंदूक फेंक रहा था. यह देखने के बाद मो. अख्तर बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में अख्तर के परिजनों ने छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) लेकर गए, जहां उसका उपचार चल रहा है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विशाल कुमार ने उपचार के दौरान उसका एक्सरे कराया. जिसमें उसके गले के अंदर गोली नहीं पाई गई. लेकिन उसके गले पर गोली के एंट्री और एग्जिट का निशान था.

'जैसे ही मैं घर से बाहर निकला तभी कुछ कदम की दूरी पर गांव के ही एक युवक ने पीछा पकड़ करना शुरू कर दिया. तब तक मैंने दो गोली की आवाज सुनी. जिसके बाद गले में तेज दर्द होने लगा. जब मैंने मुड़कर देखा तो जमीन पर एक देसी बंदूक गिरा हुआ था. जिसके बाद मैं होश में नहीं था.' -मो. अख्तर, जख्मी

'गांव के ही कुछ लोगों ने अख्तर को गोली मारी है. फायरिंग की आवाज भी सुनाई दी थी. जिसके बाद घर से बाहर निकलकर देखा तो अख्तर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसके बाद छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि युवक खतरे से बाहर है.' -शहाबुद्दीन अंसारी, जख्मी युवक के पिता

युवक को मारी गई थी गोली
बता दें कि बीते 19 फरवरी को भी जिले में कुछ इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था. बरौनी से चलकर ग्वालियर जा रही बरौनी-ग्वालियर मेल में सोनपुर और दिघवारा स्टेशनों के बीच बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना को तकरीबन 15 युवकों ने अंजाम दिया था. जो अपना मुंह लपेटे हुए थे. जिन्होंने तकरीबन 20 यात्रियों को डरा-धमकाकर लूटा और विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी थी. जिसे इलाज के लिए छपरा में भर्ती कराया गया था.

Last Updated :Jun 19, 2021, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.