ETV Bharat / state

छपरा: राईपट्टी मोहल्ले में छत से गिरकर मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 5:49 AM IST

छपरा के दिघवारा नगर पंचायत के राईपट्टी मोहल्ले में छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. युवक की मौत से परिवार वालों को सदमा पहुंचा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.

परिजन
परिजन

सारण (छपरा): दिघवारा नगर पंचायत के राईपट्टी मोहल्ले में अनियंत्रित होकर छत से गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक दिघवारा थाना क्षेत्र के हेमतपुर निवासी नंदकुमार उर्फ रविकांत के 22 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार बताया जाता है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें: कैमूर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत, एक झुलसा

मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक राईपट्टी स्थित एक निर्माणाधीन घर के छत पर काम कर रहा था. तभी वह अनियंत्रित होकर नीचे जमीन पर जा गिरा. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिघवारा पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि वह चार भाईयों में सबसे बड़ा था और उसका व्यवहार कुशल था. आगामी 6 जुलाई को उसकी शादी होनी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.