सारण: डायन का आरोप लगाकर महिला की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 5:29 AM IST

डायन का आरोप लगाकर महिला को पीटा

छपरा के तरैया में डायन का आरोप लगाकर एक महिला के साथ मारपीट की गई. पीड़ित महिला के पति ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर थाने में दर्ज करा दिया है. सभी घायलों को तरैया रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

सारण: बिहार के छपरा जिले (Crime in Saran) में डायन बताकर एक महिला से मारपीट (Beat Up Woman) करने का मामला सामन आया है. पीटने स बचाने गए महिला के परिजनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज (FIR Registered) कराई गई है. FIR में गांव के ही आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त (Named Accused) बनाया गया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- सारण : अपराधियों ने दंपत्ति और कारोबारी से की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, तरैया थाना क्षेत्र के परौना गांव में एक महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट करने व बचाने गए उसके परिजनों को भी मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें गांव के ही आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

आरोप है कि बुधन राय, गीता कुमारी, नीतू कुमारी, गिरजा देवी, ललन राय और अखिलेश राय आए और बोले कि तुम्हारी पत्नी डायन है और गाली गलौज करने लगे. जब घर वालों ने इसका विरोध किया तो चारों व्यक्ति अपने हाथ में लिए लोहे की रॉड व लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. बचाने आई पत्नी किशोरी देवी, पतोहू रीना देवी, पुत्री मंजू देवी को भी उन लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री ने छपरा में की राजस्व संग्रहण और विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं जीउत राय ने दर्ज एफआईआर में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान मेरे पतोहू के गले से सोने का चेन छीन ले गए हैं. शोर गुल से आसपास के आए लोगों ने जख्मी हालत में सभी को रेफरल अस्पताल तरैया में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया. किशोरी देवी को गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर, आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

बताते चलें कि छपरा में अपराधियों का मनोबल दिनोदिन बढ़ता जा रहा है. ताजा घटना में जिले के मांझी में मछली खरीदने को लेकर हो रही झड़प (Controversy Over Buying Fish) में मछली विक्रेता (Fish Seller) का बचाव कर रहे एक अधेड़ की हत्या कर दी गई.

मारपीट के दौरान मंटू चौधरी बुरी तरह घायल हो गया. जिसे मांझी पुलिस (Manjhi Police) ने इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करा दिया है. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सारण के मशरक में आग की चपेट में आए 3 घर, लाखों की सम्पत्ति खाक

ये भी पढ़ें- पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती हुई, डॉक्टरों ने कर दिया बच्चेदानी का ऑपरेशन, मौत के बाद हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.