ETV Bharat / state

छपरा: बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 11:00 PM IST

बिहार में इन दिनों बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा रहा है. लेकिन कई जगहों से लापरवाही की खबरें लगातार आ रही है. छपरा में तो ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

छपरा
छपरा

छपरा: जिले के मसरख में बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई. यह ऑपरेशन मसरख सीएचसी में एक प्राइवेट संस्था सूर्या क्लिनिक के द्वारा किया गया था. जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन के बाद महिला को होश नहीं आया तो परिजनों ने डॉक्टर से शिकायत की. इसकी सूचना मिलते ही सूर्या क्लिनिक के लोग वहां से भाग निकले. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें:- शराबबंदी को विफल बता तेजस्वी साध रहे CM नीतीश पर निशाना, JDU ने भी खोला मोर्चा

लापरवाही में गई मरीज की जान
मसरख सीएचसी से आनन-फानन में उस महिला को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यहां भी परिजनों ने हंगामा करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. मृतका की पहचान मरहौरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी भोला राम की पत्नी 30 वर्षीय रीना देवी के रुप में हुई है. जो अपने मायके यानी मशरख थाना क्षेत्र के सेमरी सौंनौली में बंध्याकरण कराने पहुंची थी.

यह भी पढ़ें:-उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू की ओर किया रुख तो टूटी पार्टी, 2 दर्जन से अधिक नेताओं ने थामा लालटेन

सूर्या क्लीनिक पर एफआईआर दर्ज
भगवान बाजार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने ऑपरेशन करने वाली प्राइवेट संस्था सूर्या क्लीनिक पर एफआईआर दर्ज कराया है. इस घटना को लेकर लोगों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.