ETV Bharat / state

छपरा में शराब पीते दारोगा का वीडियो वायरल, नप गए साहब

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 6:54 AM IST

शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर आलोचना झेल रही नीतीश सरकार की पुलिस भी सरकार की किरकरी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. शराब ना पीने की शपथ लेने के बाद भी कई सरकारी कर्मचारी खास कर पुलिसकर्मी अक्सर ही शराब का सेवन करते पाए जाते हैं.

शराब पीते दारोगा
शराब पीते दारोगा

छपराः बिहार में शराबबंदी एक मजाक बनकर रह गई है और खुद पुलिसकर्मी शराबबंदी कानून की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. छपरा में एक दारोगा (Sub Inspector drinking alcohol in chapra) का शराब पीते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शराब का सेवन करते व्यक्ति की पहचान साजिद पुर थाना क्षेत्र के पदस्थापित सब इंस्पेक्टर भरत राय (Sub Inspector Bharat Rai) के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ंः बिहार में शराबबंदी कानून बना मजाक, बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में नाजिर की शराब पार्टी, डीएम ने दिये जांच के आदेश

एसआई भरत राय का वायरल हुआ वीडियोः वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एसआई भरत राय भुंजा खाते हुए फोन पर बात कर रहे हैं वहीं सामने में शराब से भरे गिलास रखे हुए हैं. टेबल के नीचे दारु की बोतल भी है. ये वीडियो साजिदपुर थाना क्षेत्र (Sajidpur police station) के बंगाली पट्टी गांव का बताया जा रहा है. दरोगा भरत राय के बगल में बैठे व्यक्ति की पहचान बंगाली पट्टी निवासी अभिमन्यु सिंह के रूप में हुई है.

दारोगा भरत राय किए गए निलंबितः फिलहाल एसआई भरत राय छुट्टी पर चल रहे हैं वीडियो वायरल होने के बाद भरत सिंह और अभिमन्यु सिंह पर बिहार शराब अधिनियम के तहत साजिद पुर थाना में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सारण एसपी संतोष कुमार ने दारोगा भरत राय (Sub Inspector Bharat Rai suspended) को निलंबित कर दिया है.

सीएम शराबबंदी नीति पर अडिगः आपको बता दें कि बिहार में शराब 2016 से ही बंद है. बिहार सरकार के मुखिया अपनी शराबबंदी नीति पर अडिग हैं, लेकिन शराब माफिया और तस्कर शराब को दोगुने चौगुने भाव में बेचकर दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं और तो और जहरीली शराब पीने से बिहार में लगभग हजारों व्यक्ति असमय काल के गाल में समा गए हैं, बड़ी संख्या में लोग शराब पीने के आरोप में जेलों में बंद हैं, लेकिन बिहार सरकार और मुख्यमंत्री अपने पीठ थपथपा ने में ही व्यस्त हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.