ETV Bharat / state

छपरा में मिली 'चमकी' जैसी बीमारी, जांच में जुटी डॉक्टरों की टीम

author img

By

Published : Jun 17, 2019, 8:28 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 8:42 PM IST

डॉक्टर ने बताया कि तेज बुखार के साथ कन्वर्जन हो रहा है. जिसे हम लोग AES चमकी कहते हैं. उन्होंने कहा कि वैसा ही एक मरीज आया हुआ है. जिसका इलाज किया जा रहा है.

पीड़ित बच्चे का इलाज करते डॉक्टर

छपरा: बिहार इन दिनों बीमारियों की चपेट में है. जहां एक तरफ मुजफ्फरपुर में चमकी के कारण सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. तो वहीं छपरा के सदर अस्पताल में भी चमकी जैसी ही एक बीमारी सामने आई है. इस बीमारी का नाम क्या है यह तो पता नहीं लग पाया है, लेकिन लक्षण चमकी जैसे ही हैं.

शहर के भगवान बाजार थाना इलाके के ब्रह्मपुरपुल के पास के रहने वाले मेघनाथ बीन के पांच साल के बेटे को बुखार हो गया और शरीर कांपने लगा. जिसके बाद उसे लेकर उसकी मां इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने इलाज के साथ ही जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी.

1
सदर अस्पताल छपरा

डॉक्टर ने क्या बताया

सदर अस्पताल में मासूम का इलाज करने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चंदेश्वर सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान बताया कि बच्चे के शरीर में ऐंठन और कंपन हो रही है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बच्चे को तेज बुखार भी है.

पीड़ित बच्चे का इलाज करते डॉक्टर

बच्चे के शरीर में हो रही है ऐंठन
डॉक्टर ने बताया कि तेज बुखार के साथ कन्वर्जन हो रहा है. जिसे हम लोग AES चमकी कहते हैं. उन्होंने कहा कि वैसा ही एक मरीज आया हुआ है. जिसका इलाज किया जा रहा है. लेकिन पहले से कुछ सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि शुगर और अन्य जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही हमलोग इस बीमारी के बारे में कुछ कह सकते हैं.

चमकी से सैकड़ों बच्चों की गई जान

बता दें कि मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली समेत पूरे उत्तर बिहार में चमकी का कहर है. चमकी से अब तक लगभग 115 से ज्यादा बच्चों की जान चली गई है. चमकी को अब तक स्वास्थ्य विभाग रोकने में नाकाम साबित हुआ है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री और स्वास्थ्य टीम भी लगातार एसकेएमसीएच का दौरा कर चुकी है.

Intro:MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-CHHAPRA ME MILA CHAMKI JAISI BIMARI
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:-बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी जैसी लाईलाज बीमारी के कारण लगभग सौ से ज्यादा बच्चें मौत के काल में समा गए है लेकिन सरकार या विभाग के पास इसको रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम उठाना नही गया हैं।

हालांकि बीमारी रोकने का नाम नही ले रहा हैं और बढ़ते ही जा रहा हैं जिस कारण राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक के मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों का दौरा मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और केजरीवाल अस्पताल का दौरा ताबड़तोड़ कर रही हैं।


Body:छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरपुल के समीप रहने वाले मेघनाथ बीन के पांच वर्षीय पुत्र अनिल कुमार को उसकी मां के द्वारा इलाज कराने के लिए छपरा शहर के सदर अस्पताल में लाया गया हैं। जहां के चिकित्सकों ने इलाज के साथ ही जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं।

byte:-मरीज की माँ

वही सदर अस्पताल में मासूम का ईलाज करने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चंदेश्वर सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान बताया कि बच्चें के शरीर में ऐंठन व कंपन्न हो रहा हैं और साथ ही तेज बुख़ार भी हैं।

byte:-डॉ चंदेश्वर सिंह, चिकित्सक, सदर अस्पताल छपरा


Conclusion:इलाज कर रहे चिकित्सक का कहना हैं कि तेज बुखार के साथ कन्वर्शन हो रहा हैं जिसे हमलोग AES चमकी कहते है वैसा ही एक मरीज आया हुआ हैं जिसका इलाज किया जा रहा हैं लेकिन पहले से कुछ सुधार हुआ हैं। सुगर व अन्य प्रकार की जांच के लिए भेजा गया हैं और जांच के बाद ही हमलोग कुछ कह सकते है।

मालूम हो कि बिहार के मुजफ्फरपुर में लाईलाज बीमारी चमकी से अब तक लगभग 115 से ज्यादा मासुमों की जान चली गई हैं हालांकि मुजफ्फरपुर व वैशलो जिले के अलावे किसी और जिले में इस तरह की कू सूचना या बीमारी की जानकारी नही मिली हुई थी लेकिन छपरा में एक मरीज मिलने से सदर अस्पताल के चिकित्सकों के बीच ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं।

note:-चिकित्सक के बयान के आधार मानते हुए ख़बर तैयार करने की जरूरत हैं
Last Updated :Jun 17, 2019, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.