ETV Bharat / state

Saran News: दो अलग-अलग घटनाओं में दो शव बरामद, तफ्तीश जारी

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:13 PM IST

छपरा जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो शव की बरामदगी हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ff
छपरा जिले में दो शव बरामद

सारण: छपरा (Chapra) के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने दो शवों को बरामद किया (Two Dead bodies found) है. पहली घटना अमनौर थाना क्षेत्र (Amnour Police Station) के मनोहरपुर गांव (Manoharpur village) की है. जबकि दूसरी घटना छपरा जंक्शन स्थित रिजर्वेशन काउंटर के पास की है.

ये भी पढ़ें..नाबालिग लड़की का क्षत विक्षत शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका, तेजाब से जलाया चेहरा

अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
पहली घटना में मृतक की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी विष्णु शर्मा (Vishnu Sharma) के 25 वर्षीय पुत्र विजय कुमार शर्मा (Vijay Kumar Sharma) के रूप में की गई है. ग्रामीणों के अनुसार बीती रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है. घटना की सूचना ग्रामीणों ने अमनौर थानाध्यक्ष को दी.

ये भी पढ़ें..मशरक: अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल (Chapra Hospital) भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

दूसरी घटना में वृद्ध का शव बरामद
वहीं, दूसरी घटना में छपरा जंक्शन स्थित रिजर्वेशन काउंटर (Junction Reservation Counter) के समीप से एक वृद्ध का शव बरामद (Old man dead body recovered) किया गया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. सूचना के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.

'छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से सुबह में एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है, क्योंकि शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है. बताया जाता है उनकी मृत्यु किसी बीमारी से हुई है'.- धर्मेंद्र कुमार, जीआरपी प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.