ट्रक और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत में साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 1:39 PM IST

ट्रक और कंटेनर

छपरा शहर से गुजरने वाली फोरलेन सड़क पर मेथवलिया चौक के पास अनियंत्रित ट्रक एवं कंटेनर की टक्कर में साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों आवागमन बाधित कर दिया.

सारण: बिहार के छपरा शहर से गुजर वाली फोरलेन सड़क पर अनियंत्रित ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिससे मेथवलिया चौक के आसपास वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेना चाहा, लेकिन लोग उनकी बात नहीं माने.

ये भी पढ़ें- गया जंक्शन के पास कई सालों नहीं बन सका रेल ओवरब्रिज, साल 2021 में अबतक 50 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत

जानकारी के मुताबिक, मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मेथवलिया चौक पर अनियंत्रित ट्रक एवं कंटेनर की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिससे दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये और कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसकी चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी 35 वर्षीय चंद्रदेव सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- पैसे लेनदेन के विवाद में 2 गुटों की जमकर फायरिंग, एक की मौत, दो घायल

बता दें कि हादसे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. प्रदर्शन के कारण जाम में फंसे लोग हलकान दिखे. वहीं स्कूली वाहनों के जाम में फंसने से बच्चे स्कूल नहीं जा सके और उन्हें वापस घर लौटना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.